BMW G 310 R : भारत में इस लग्जरी बाइक के दिवाने हुए लोग, जानें कीमत
बीएमडब्लू का नाम आते ही एक हाई प्राइस के व्हीकल (high price vehicles) के बारे में दिमाग में तस्वीर उभरती है। बीएमडब्लू है भी ऐसा ब्रांड हो अपनी लग्जरी क्लास कार और बाइक (Luxury Class Cars and Bikes) के लिए जानी जाती है।
कंपनी के ज्यादातर व्हीकल आम लोगों की खरीद की पहुंच से काफी दूर होते हैं, क्योंकि इनकी प्राइस काफी हाई होती है। लेकिन बीएमडब्लू ने बीते साल भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक (cheapest bike) लॉन्च की थी। जो अपाचे जैसी बाइक को टक्कर देती है।
अभी तक बीएमडब्लू इंडिया (BMW India)में अपनी प्रीमियम बाइक्स ही लॉन्च करती थी, जिनकी कीमत 5 से 7 लाख रुपए से शुरू होती थी, लेकिन ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने अपाचे जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सस्ती बाइक इंडिया में पेश की है।
अगर आप भी बीएमडब्लू की इस बाइक से फर्राटा भरना चाहते हैं, तो यहां हम इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको दे रहे हैं, जिसके बाद आप BMW G 310 R बाइक को खरीदने का प्लान बना सकते हैं।
BMW G 310 R की कीमत
बीएमडब्लू की इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए है। ये गाड़ी में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का बेहतरी नमूना है। चाहे फिर इसके इसके फीचर्स की बात हो या फिर इसके स्पेसिफिकेशन की। सभी सेगमेंट में ये बाइक अपनी धाक जमाती है।
BMW G 310 R का इंजन
बीएमडब्लू ने BMW G 310 R बाइक में 313cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 34PS और 28 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। बाइक में 11 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही ये बाइक 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड केवल 8।01 सेकंड में हासिल कर लेता है, ये बाइक 158।5 किलोग्राम की है, जिससे इसे संभालना भी काफी आसान होता है।
BMW G 310 R के स्पेसिफिकेशन
बीएमडब्लू की इस बाइक में 41 मिलीमीटर अपसाइड-डाउन (यूएसडी) टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया है। दूसरी और इसके रियर व्हील में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। साथ ही इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर साइट में 240mm और 300mm का डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो मिशेलिन पायलेट स्ट्रीट टायर्स के साथ आते हैं।
BMW G 310 R के फीचर्स
बीएमडब्लू की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल्स और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय वायर थ्रॉटल, स्लीपर क्लच, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लेवर्स जैसे फीचर्स हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बीएमडब्ल्यू मोटररेड एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, पास स्विच और इंजन किल स्विच भी दिया जाता है।
अपाचे आरटीआर 310 बीएमडब्लू जी 310 आर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मोटरसाइकिल है और इसमें एक फास्ट डिजाइन लैंग्वेज है, जिसमें एक स्कल्पटर टैंक, एंगुलर हेडलाइट, एल्यूमीनियम सबफ्रेम, स्प्लिट सीटें और एक बड़ा साइड-स्लंग एग्जॉस्ट है।
इंस्ट्रूमेंट के मामले में, आरटीआर 310 में एडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स, एक एडजस्टेबल रियर शॉक, 17 इंच के पहिये, फोन कनेक्टिविटी के साथ एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, कूल्ड राइडर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग मिलता है।
इसके अलावा क्रूजर कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। टीवीएस की इस बाइक की प्राइस 2।72 लाख रुपए है।