ये है Maruti की 3 सबसे सस्ती CNG कारें माइलेज भी ज्यादा , जानिए कीमत

Cheapest CNG Cars : पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में सीएनजी कारें काफी किफायती साबित होती हैं। अब लगभग हर कार कंपनी सीएनजी कारें बाजार में उतार रही है। लेकिन फिर भी मारुति सुजुकी की सीएनजी कारों (Maruti Suzuki ki CNG cars) को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं।

Tata Motors और हुंडई की भी CNG कारें बाजार में हैं पर उतनी किफायती नही हैं जितनी मारुति की हैं। यहां हम आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली सस्ती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं।

Maruti Suzuki WagonR CNG

Wagon-R भारतीय फैमिली की पसंदीदा कार है। इसकी खूब बिक्री भी होती है। पेट्रोल के अलावा यह CNG भी उपलब्ध है। CNG मोड पर यह कार 33.47 km/kg की माइलेज देती है। कार की कीमत 6.44 लाख (Maruti Suzuki WagonR CNG price) रुपये (एक्स शोरूम) है। वैगन-आर में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इस कार में 1.0L और 1.2L लीटर पेट्रोल इंजन लगा है।

Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति Celerio  का डिजाइन अब काफी अच्छा लगता है। यह पेट्रोल के साथ CNG में भी मौजूद है। CNG मोड पर यह कार 34.43 km/kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.73 लाख (Maruti Suzuki Celerio CNG price) रुपये है। इसमें भी बढ़िया स्पेस मिलता है और इसका इंजन भी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है।

Maruti Suzuki Alto

मारुति सुजुकी की ऑल्टो (Maruti Suzuki ki Alto) सबसे सस्ती CNG कार है। CNG मोड पर यह कार 31.59km/kg की माइलेज का वादा करती है। Alto CNG की (Maruti Suzuki Alto price) कीमत 5.13 लाख रुपये है। छोटी फैमिली के लिए अच्छी कार है, लेकिन अब यह किफायती कार नही रही है।

इसमें 800cc का पेट्रोल इंजन लगा है। अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक किफायती CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन आपकी पसंद बन  सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *