यहां घर जैसा मिलेगा नाश्ता, 40 रुपये में 8 पूड़ी,अनलिमिटेड सब्जी, साथ में रायता भी

मध्यप्रदेश का गुना शहर शुरू से खान पान के लिए मशहूर है. यहां आपको फास्ट फूड हो या होटल रेस्टोरेंट सभी जगह टेस्ट के साथ गरमा गरम भोजन या नाश्ता मिल जाएगा. ऐसा ही एक नाश्ता दुकान राज स्वीट्स रेस्टोरेंट है जो पिछले 50 सालो से पूड़ी सब्जी रायता शहरवासियों को खिला रहे हैं. यह दुकान जयस्तंभ चौराहा आर्यसमाज स्कूल के ठीक सामने है. यहां के गरमा गरम पूड़ी सब्जी रायता काफी फेमस है.

यहां खाने वाले बताते है कि यहां की आलू की सब्जी और रायता में घर जैसे टेस्ट जैसा होता है जो आज तक इन्होंने इतने सालो से बरकरार रखा है. यहां आपको सिर्फ 40 रु प्लेट में 8 पूड़ी आलू सब्जी रायता यहां खाने के लिए मिल जायेंगी. जरूरत लगने पर सब्जी रायता एक्स्ट्रा भी दिया जाता है.खाना या नाश्ता करने के बाद लोगों को मीठा खाना पसंद होता है. उसके लिए भी यहां ढेरों वैराइटी है.

नौकरी वालों की पहली पसंद

इस शॉप के नजदीक काफी लोग काम काज के लिए आते है. इसी के साथ दोपहर का खाना खाने लोग राज स्वीट्स को प्राथमिकता देते है. यहां काखाना बेहद सस्ता और घर जैसा टेस्ट ग्राहको की पहली पसंद बनी है.लोकल 18 की टीम से बात करते हुए दुकान संचालक ने कहा कि यह पिताजी के समय से इस व्यवसाय को करते हुए आ रहे है. टेस्ट ही सबकुछ होता है खाने के लिए जिसके लिए हम घर के बने मसाले उपयोग करते है जिसे ग्राहक भी काफी पसंद करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *