Breast Cancer : थर्मल ब्रेस्ट इमेजिंग स्क्रीनिंग से आसानी से होती ब्रेस्ट कैंसर की पहचान, जानें क्या है ये तकनीक

भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले हर साल बढ़ रहे हैं. ग्लोबोकैन के डाटा के मुताबिक, साल 2022 में भारत में ब्रेस्ट कैंसर के तीन लाख के करीब नए मामले सामने आए थे. यह आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है. ब्रेस्ट कैंसर के अधिकतर मामले आखिरी स्टेज में सामने आते हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि महिलाओं को लक्षणों की जानकारी नहीं होती है. कई मामलों में वह लक्षण दिखने के बावजूद भी समय पर जांच नहीं कराती हैं. महिलाओं को यह नहीं पता होता की ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए कौन सा टेस्ट है.
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफ़ी एक प्रमुख टेस्ट है. इसमें ब्रेस्ट का एक्सरे जांच कर ब्रेस्ट में मौजूद किसी गांठ का पता लगाया जाता है, लेकिन आज के समय में एक नई तकनीक भी आ गई है. जिसमें कम रेडिएशन के ही ब्रेस्ट कैंसर की पहचान आसानी से हो जाती है.
क्या होती है थर्मल ब्रेस्ट स्क्रीनिंग
दिल्ली के MASSH अस्पताल में मिनिमल एक्सेस और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में निदेशक डॉ सचिन अम्बेकर ने इस बारे में बताया है. डॉ सचिन बताते हैं कि इस तकनीक को थर्मल ब्रेस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट कहते हैं. ये टेस्ट गैर-आक्रामक, बिना रेडिएशन वाला और सटीक जानकारी देता है. थर्मोग्राफी शरीर के टिश्यू में गर्मी के पैटर्न और ब्लड फ्लो को देखनेके लिए एक इन्फ्रारेड कैमरे का उपयोग करती है. जिससे ब्रेस्ट कैंसर की पहचान आसानी से हो जाती है. यह एक नई तकनीक है और मैमोग्राफ़ी से काफी बेहतर है और उसकी तुलना में अच्छे परिणाम देती है.
डॉ सचिन बताते हैं किअक्टूबर का महीना ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए है. इस महीने में MASSH अस्पताल महिलाओं की निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कर रहा है. 1 से 31 अक्टूबर तक पूरे महीने मुफ्त थर्मल ब्रेस्ट स्क्रीनिंग, ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड के साथ डॉक्टरों की सलाह भी महिलाओं को निशुल्क दी जाएगी. इन टेस्ट की मदद से आसानी से ब्रेस्ट कैंसर की पहचान हो जाएगी. महिलाएं इस टेस्ट को करा सकती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं
ब्रेस्ट में गांठ होना
निप्पल में बदलाव और उनाक अंदर की ओर खिंचना
निप्पल से तरल परार्थ निकलना
ब्रेस्ट में हमेशा दर्द बने रहना
कैसे करें बचाव
खानपान का ध्यान रखें
रोजाना एक्सरसाइज करें
धूम्रपान न करें
शराब का सेवन न करें
परिवार में अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर रहा है तो जांच करा लें
30 साल की उम्र के बाद ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग जरूर कराएं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *