Budget 2024: क्या 6000 की जगह अब किसानों को मिलेंगे 10,000 रुपए, बजट में हो सकता है ऐलान!

केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद इस महीने पेश होने वाले बजट का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए क्या अहम घोषणाएं करेंगी इस पर पूरे देशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं. सबकी तरह यूपी के बलिया जिले में खेती-किसानी करने वाले रामप्रकाश की भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. वह चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बढ़ाई जाए. अभी जो उन्हें सालाना 6000 रुपए मिल रहे हैं, सरकार इसे बढ़ाकर 10,000 रुपए करे, इससे उनको मदद मिलेगी. रामप्रकाश की तरह देश में कई ऐसे किसान हैं जो वित्त मंत्री से इस बजट को लेकर काफी आस लगाए हुए हैं, तो क्या हैं उनकी मांगे आइए जानते हैं.
पीएम किसान योजना का बढ़ाएं दायरा
मुरादाबाद में रहने वाले रवि किशन का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए. इसमें किस्त की राशि में इजाफा करने की जरूरत है, इससे किसानों को खेती से संबंधित चीजें खरीदने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पात्रता मानदंडों को और बेहतर बनाया जाना चाहिए, जिससे ऐसे किसानों को मदद मिल सकें जो सिर्फ खेती से ही अपना गुजारा करते हैं. बता दें यह योजना साल 2019 में केंद्र सरकार ने किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए शुरू की थी. तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पात्र किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी.
डीबीटी के जरिए सब्सिडी देने की मांग
वर्तमान में किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली किस्त सीधे किसानों के बैंक खाते में आती है. पात्र किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए हर चार महीने में तीन इंस्टॉलमेंट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाती है. मगर अभी भी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनका सीधा लाभ किसानों तक नहीं पहुंचता है. लखीमपुर खीरी में खेती करने वाले शिव कुमार का कहना है कि बिचौलियों के हावी होने की वजह से किसानों को उनकी मेहनत के हिसाब से पैसा नहीं मिलता है. ऐसे में सरकार इस बजट ऐसी व्यवस्था करें जिससे सब्सिडी डीबीटी के तहत आए.
सस्ते दर पर कर्ज मुहैया कराने समेत ये मांग
कई दूसरे किसानों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किफायती दरों पर ऋण मुहैया कराना चाहिए. साथ ही सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें वे बिना किसी शर्तों के आसानी से लोन ले सकें और उन्हें इसके भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिल सके. इसके अलावा कौशल विकास कार्यक्रम के लिए सरकार को समय-समय पर फ्री में ट्रेनिंग देनी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *