पहले से खाते में है इतना पैसा, पार्टी चलाने के लिए क्राउडफंडिंग कर रही Congress

हाल ही में 5 राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित हुए थे. परिणाम में बीजेपी ने बाजी मार ली थी. हालांकि एक स्टेट में कांग्रेस को भी सफलता हाथ लगी थी. अब पार्टी क्राउड फंडिंग की तैयारी शुरू कर चुकी है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनता का मुड चेंज करने के लिए पार्टी द्वारा इसे शुरू किया गया है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी ने कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग की मदद से फंड जुटाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके लिए ‘Donate for Desh’अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने खुद की सैलरी से 1,38,000 रुपए दान किए हैं.

क्या है पूरा प्रोसेस?

अगर आप भी कांग्रेस को दान करना चाहते हैं, तब आपको donateinc.in या donateinc.net पर जाना होगा. इस वेबसाइट के खुलते ही आपको कांग्रेस के इतिहास की जानकारी दिखेगी. साथ ही Donate Now का बटन दिखेगा. बस आपको इसी पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करते ही आपको 138 रुपए, 1,380 रुपए और 13,800 रुपए के ऑप्शन दिखेंगे. साथ ही Other का ऑप्शन भी होगा, जहां आप अपनी मनचाही रकम भर सकते हैं. यहां आपको नाम, फोन नंबर, राज्य, पिन कोड और अपने संगठन की जानकारी देनी होगी. संगठन की जानकारी कांग्रेस से किसी भी तरह जुड़े लोगों को देनी है. कांग्रेस को डोनेट करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं. कांग्रेस की स्थापना को 138 साल हो चुके हैं.

क्या होती है क्राउडफंडिंग?

क्राउडफंडिंग एक प्रकार का वित्तीय योजना है, जिसमें खास प्रोजेक्ट, बिजनेस वेंचर या सामाजिक कल्याण के लिए पैसे इकठ्ठे किए जाते हैं. इसमें लोगों से छोटी राशि में धन जुटाया जाता है ताकि बड़ी राशि इकट्ठा हो सके. इसके लिए वेबसाइट, ऐप्स या अन्य वेब प्लेटफ़ॉर्म या सोशल मीडिया इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रक्रिया में फंड जुटाने वाला व्यक्ति या संस्था अपनी योजना, प्रोजेक्ट, या कार्यक्रम को साझा करते हैं और दानादाताओं या निवेशकों को इसमें योगदान करने का अवसर प्रदान करते हैं.

इसके लिए वे विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं कि दिया गया धन किस मुद्दे, परियोजना या उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भी इसी प्रकार की क्राउडफंडिंग के लिए अपनी वेबसाइट पर पूरा ब्यौरा प्रदान किया है. इसके जरिए 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय व्यक्ति या संस्था विभिन्न राशियों में धन दे सकते हैं, जैसे कि 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या उससे भी अधिक की राशि, जो कि चंदे के रूप में दी जा सकती है.

कितना है पार्टी के पास पैसा

सितंबर में ‘द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ या ADR द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश की 8 नेशनल पार्टियों की घोषित संपत्ति में 1 साल में 1531 करोड़ रुपये तक की वृद्धि देखी गई है. इस रिपोर्ट में केवल 8 नेशनल पार्टियों की संपत्ति का ही उल्लेख है. साल 2020-21 में BJP की कुल संपत्ति 4990 करोड़ रुपये थी, जो साल 2021-22 में 1056 करोड़ रुपये बढ़कर 6046 करोड़ रुपये हो गई. दूसरी तरफ, कांग्रेस की संपत्ति इस अवधि में उसी अनुपात में नहीं बढ़ी. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020-21 में कांग्रेस की कुल संपत्ति 691 करोड़ रुपये थी, जो साल 2021-22 में 114 करोड़ रुपये बढ़कर 805 करोड़ रुपये ही हो पाई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *