Budget 2024 Highlights: बजट में क्या-कुछ खास? जानें आम और खास से जुड़ी बड़ी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 को संसद में पेश कर दिया है। अंतरिम बजट में आम और खास लोगों के लिए कौन से बड़े ऐलान किए गए? महिलाओं, युवाओं, अन्नदाता और गरीबों के कल्याण पर सरकार की प्राथमिकलता ह जानें हर बड़ी बात।

GST से एक राष्ट्र, एक बाजार। दिव्यांगो को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर। 2023 में युवाओं ने खेलों में इतिहास रचा। मुश्किल वक्त में G20 की अध्यक्षता और आयोजन किया।

अगले 5 सालों में हम 20247 तक विकसित भारत का सपना देखेंगे

सोलर रूफ टॉप वाले 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली। किराए के मकानों में रहने वालों को दिलाएंगे मकान
2 करोड़ लोगों को मिलेंगे ग्रामीण आवास मिलेंगे।

मत्स्य योजना से 55 लाख लोगों को रोजगार।
एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं।

10 साल में दोगुने होकर 149 एयरपोर्ट। बड़े शहरों में नमो और वंदे भारत का विस्तार

40000 सामान्य ट्रेन बोगियों को वंदे भारत में अपग्रेड किया जाएगा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये खर्च हुए

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *