मन्नत’ पर चलने वाला है बुलडोजर, UP पुलिस की तैयारी पूरी
माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्ति के खिलाफ पुलिस का शिकंजा बढ़ता जा रहा है. यूपी पुलिस ने अब अतीक की ग्रेटर नोएडा स्थित कोठी को कुर्क कर दिया है. इस कोठी नंबर ए 107 की कीमत करीब 3.7 करोड़ बताई जा रही है और इसे अवैध भी बताया जा रहा है.
इस पर अब बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक ये अतीक की सबसे पसंदीदा प्रॉपर्टी में से एक थी.
बेटों के लिए खरीदी थी कोठी
रिपोर्ट के मुताबिक साल 1994 में अतीक अहमद ने इस कोठी को अपने बेटों की पढ़ाई के लिए खरीदा था. 2015 में उसके बेटे ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आए थे. लेकिन आरोप है कि इस कोठी का इस्तेमाल पढ़ाई के अलावा सभी गैर कानूनी और आपराधिक काम के लिए होने लगा. दिल्ली आने पर अतीक यही पर अपने गुर्गों के साथ मीटिंग करता था. धीरे- धीरे ये कोठी अपराधियों का अड्डा बन गई. ये भी आरोप है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का शूटर गुलाम यहीं पहुंचा था. दरअसल, इस कोठी में कैश छिपाया गया था, जिसे लेकर दोनों फरार हो गए थे.
– अतीक मर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने UP पुलिस से जवाब मांगा, पूरा डाटा लाने को कहा
करोड़ों की संपत्ति पर शिकंजा
पिछले साल प्रयागराज में अतीक की कब्जाई गई 16 अवैध संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया था. माफिया अतीक अहमद ने अपने रसूख और दबंगई के बल पर न सिर्फ प्रयागराज बल्कि दिल्ली और नोएडा सहित कई जगहों पर प्रॉपर्टी बनाई थी. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर में अतीक अहमद की 5 हेक्टेयर यानी करीब 20 बीघा जमीन गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दी थी. इन संपत्तियों की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए थी. अतीक के गुर्गों ने कौड़ियों के भाव में इनकी रजिस्ट्री करा ली थी.