फसल की रखवाली के लिए किसान ने ऊंट रखा था, जंगली सांड ने हमला कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक जंगली सांड के हमले में ऊंट की मौत हो गई. एक किसान ने ये ऊंट अपने खेत की रखवाली के लिए रख रखा था. अचानक सांड खेत में घुस आया और ऊंट पर हमला कर दिया.

हमले में बुरी तरह घायल होने से ऊंट की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों की दी और सांड को पकड़ने की मांग की गई है.

क्या है मामला?

इंडिया टुडे से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बांदा के पैलानी तहसील क्षेत्र के पिपरहरी गांव की है. इन दिनों खेत में गेहूं की बुआई हुई है. किसान आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. किसान ने बताया कि वह फसल की सुरक्षा के लिए किराए पर ऊंट लाया था. ऊंट को देख खेतों में जंगली जानवरों के आने का खतरा कम रहता है, जिससे फसल को बचाने में काफी मदद मिलती है. लेकिन उस दिन जब खेत से सांड को भगाने के लिए ऊंट का सहारा लिया, तभी सांड ने ऊंट पर ही हमला कर दिया. ऊंट को काफी चोट आई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के सभी किसान सांड से भयभीत हैं और खेत में जाने तक से डर रहे हैं.

घटना पर प्रशासन ने क्या कहा?

पैलानी के SDM शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पिपरहरी गांव में सांड हिंसक हो गया है. उसको पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. हर हाल में सांड को पकड़कर निवाइच गांव स्थित गौशाला में भेजा जाएगा. घटना की आगे जानकारी देते हुए शशि भूषण ने बताया कि किसान ऊंट पर चढ़कर खेत मे आये जानवरों पर वार करते थे. उस दिन भी सांड पर वार कर रहे थे. जिससे वह आक्रामक हो गया और उसने ऊंट पर ही हमला कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *