|

“बुलडोजर घूम रहा, 108 मजारें गिराईं”- गुजरात के मंत्री का बयान, मंदिरों पर क्या बोले?

गुजरात (Gujarat) के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghavi) ने 21 फरवरी को कहा कि भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व वाली सरकार ने 108 मजारें गिराई हैं. (mazars ).demolished

सांघवी ने कहा कि गुजरात सरकार मंदिरों को किसी भी दुर्भावनापूर्ण इरादे से बचाकर रखेगी. सांघवी राज्य के गृह विभाग के लिए बजटीय आवंटन के लिए सदन की मंजूरी मांगते हुए विधानसभा में बोल रहे थे.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सांघवी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का बुलडोजर अब प्रदेश के कोने-कोने में घूम रहा है, ताकि किसी साजिश के तहत किसी मंदिर या देवस्थान को तोड़ा ना जा सके. उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि ये बुलडोजर कहां जाएगा, ये बुलडोजर 20 फीट चौड़ी सड़क और 80 मीटर चौड़ी सड़क में घुस सकता है.

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राज्य में 108 मजारों को गिराया गया है. मंत्री ने कहा कि साजिश के तहत होने वाले किसी भी अतिक्रमण के खिलाफ ऐसा अभियान आगे भी चलता रहेगा.

सांघवी ने कहा कि जूनागढ़ में ऊपरकोट किले में अचानक इतनी मजारें बना दी गई हैं. उन्होंने मजारों की संख्या पर सवाल उठाते हुआ कहा कि यहां अचानक इतनी मजार कैसे बनाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 74 करोड़ रुपये की लागत से ऐतिहासिक ऊपरकोट किले का जीर्णोद्धार कराया है. उनके अनुसार, गुजरात सरकार ने 108 मजारों को गिराकर राज्य की संपत्तियों को कब्जे से मुक्त कराया है.

उन्होंने सोमनाथ के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की भी बात कही.

मंत्री ने गरबा पर बोलते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने एक बयान दिया था कि अगर गुजरात में लोग गरबा नहीं कर सकते हैं तो क्या वे पाकिस्तान में ऐसा करेंगे? इस बयान के अगले ही दिन एक पक्ष के लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी. राज्य के लोग देर रात तक गरबा करें तो उन्हें दिक्कत है? क्या लोग देर तक गरबा नहीं कर सकते?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *