Samsung और OnePlus के 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, Amazon की टॉप डील्स में मची लूट
वनप्लस (OnePlus) या सैमसंग (Samsung) का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की टॉप डील्स ऑफ द वीक में आपके लिए गजब ऑफर है। डील में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को शानदार डील में खरीद सकते हैं।
अमेजन पर लाइव इस डील में ये फोन आकर्षक बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। साथ ही आप इन्हें तगड़े एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफर डीटेल।
वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G (8जीबी+128जीबी)
अमेजन इंडिया पर यह फोन 19,999 रुपये का मिल रहा है। सेल में आप इसे 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन 970 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G (8जीबी+128जीबी)
यह फोन टॉप डील्स ऑफ द वीक में 17,999 रुपये में मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस सिग्नेचक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे,
तो आपको 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आपके पास IDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 16,700 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
यह एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सैमसंग का यह फोन 6.5 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है।
यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। सैमसंग का यह फोन Exynos 1280 चिपसेट पर काम करता है।