बुमराह कप्तान, अश्विन उपकप्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया को इस साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरनी है, जहां भारत को मेजबान के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड कप खेलकर आने वाले सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दे सकता है. टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है भारतीय टीम.
जसप्रीत बुमराह संभाल सकते है Team India की कमान
भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच टी20 की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ही टी20 फॉर्मेट में वापसी की है. वर्ल्ड कप के बाद ये दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को भी ब्रेक दिया जा सकता है. ऐसे में भविष्य को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) की कमान जसप्रीत बुमराह को दी जा सकती है.
अगर रोहित शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया (Team India) की जिम्मेदारी बुमराह को सौंपी जा सकती है. आपको बता दें कि बुमराह अब तक 4 बार भारत की कमान संभाल चुके हैं. इन चारों मुकाबलो में से एक बार वह टेस्ट टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं. बुमराह की कप्तानी में भारत ने चार में से 2 मैच जीते, एक हारा और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. उप-कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी आर अश्विन को दी जा सकती है.
इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में दीपक चाहर को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है. टी20 फॉर्मेट में ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है. इस लिस्ट में तिलक वर्मा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के नाम टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. चयनकर्ता इन नामों को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं. सुयश शर्मा, अभिषेक शर्मा और यश ठाकुर भी इस रेस में शामिल हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आर अश्विन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, सुयश शर्मा, अभिषेक शर्मा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), यश ठाकुर और रवि बिश्नोई.