Burger वाली लव स्टोरी! बर्गर से इम्प्रेस हुई लड़की और 20 साल बड़े शख्स को दे दिया दिल
आप आज तक ऐसे कई लोगों से मिले होंगे जिन्होंने लव मैरिज की होगी। जो लोग भी लव मैरिज करते हैं, उनकी स्टोरी सुनना लगभग हर किसी को पसंद होता है। हर कोई जानना चाहता है कि वे पहली बार कैसे मिले, उनकी शादी तक बात कैसे पहुंची। आपने भी कई लोगों की ऐसी कहानी सुनी होगी मगर इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी लव स्टोरी का वीडियो वायरल हो रहा है जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।
बर्गर से जीत लिया दिल
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की अपनी लव स्टोरी के बार में बता रही है। वह कहती है कि, ‘ये मेरे घर आते थे तो मैं इन्हे भाई कहती थी। ये मेरे कजन हैं इसलिए इन्हें खुरम भाई कहती थी। मगर ये मुझे भाई कहने से मना करते थे। मैं सोचती थी कि पता नहीं ये ऐसा क्यों कहते हैं। इन्होंने फिर मुझसे कहा कि अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे कह दिया करो, मैं ला दिया करूंगा।’
लड़की ने आगे बताया कि, ‘मुझे एक दिन भूख लगी और घर पर कोई नहीं था तो मैंने इन्हें फोन करके शवरमा लाने के लिए कहा। ये शवरमा के साथ दो जिंगर बर्गर भी लेकर आ गए। और बर्गर का कमाल है कि मैं इम्प्रेस हो गई और इन्हें दिल दे दिया।’
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर fadi_wri8s_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान में प्यार इतना सस्ता हो गया है क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- पाकिस्तान की एवरेज लव स्टोरी। तीसरे यूजर ने लिखा- लड़की को फूडी निकली।