Business Idea: सरकार की सहायता से शुरु करें बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

कोरोना बीमारी के बाद अधिकर लोगों का काम बंद हो गया है। ऐसे में देश के काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं। लेकिन यदि आप कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो इसमें सरकार आपकी सहायता करेगी।

बता दें सरकार मुद्रा लोन स्कीम के तहत कम दर पर लोन देती है। मोदी सरकार बंद हुए काम या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है। लेकिन पहले ये पता होना चाहिए। कि कौन सा बिजनेस को आप शुरु कर सकते हैं।

सैनिटरी नैपकिन की मांग काफी तेजी से रहती है। यदि आप बिजनेस किया जाए तो कभी भी कोई बिजनेस घाटे में नहीं होगा। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। सेनेटरी का बिजनेस शुरु करने के लिए आपके पास सिर्फ 15 हजार रुपये होने चाहिए।

मुद्रा लोन स्कीम के तहत सरकार देगी लोन

सैनेटरी नैपकिन का बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो सरकार अपनी तरफ से मुद्रा लोन स्कीम के तहत कम रेट पर लोन देती है। इस बिजनेस को शुरू कर 1 लाख 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। जबकि अगले साल इसमें लाभ मिलना शुरु हो जाता है।

लोन के बाद खुद लगाने होंगे 15 हजार रुपये

हर रोज आप 180 पैकेट बना रहे हैं तो उस यूनिट पर कम से कम से 1.45 लाख रुपये तक का खर्च आ जाएगा। इसके साथ में 90 फीसदी यानि कि 1.30 लाख रुपये की मुद्रा स्कीम से लोन ले सकते हैं। जिसमें अलग से 15 हजार रुपये लगानें होंगे।

सैनेटरी नैपकिन का बिजनेस प्रोजेक्ट

इसके लिए सरकार ने एक प्रोजेक्ट शुरु किया है। इसके मुताबिक सैनेटरी नैपकिन के लिए सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट, डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन लगानी होगी।

इसके लिए सिर्फ 70 हजार रुपये का खर्च आएगा। मशीन खरीदने के बाद रॉ मेटेरियल जैसे वुड पल्प, टॉप लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर, आदि की जरुरत होगी। रॉ मेटेरियल पर्चेज पर 36 हजार रुपये का खर्च आएगा।

साल भर में होगी इतनी कमाई

अब आप सोच रहे होंगे इस बिजनेस को करने पर कितना लाभ होगा। आपको बता दें अगर आप हर साल 300 दिन भी काम करते हैं तो आपके करीब 54 हजार सेनेटरी पैन बन जाएंगे। इसकी कुल लागत 5.9 लाख होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक एक सेनेटरी पैकेट की कीमत 13 रुपे है तो कुल बिक्री 7 लाख रुपये की होगी। इसका अर्थ है कि आपकी जेब में 1 लाख रुपये जा सकते हैं। इस बिजनेस को आप एक छोटे कमरे में भी शुरु कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *