Business Loan: बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है उद्योग आधार, आसानी से मिल जाएगा लाखों का लोन

बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। अगर पैसे न हो तो कई बार बिजनेस (Business Idea) आगे बढ़ नहीं पाता और सपने अधूरे रह जाते हैं।

लेकिन अब आपके सपने अधूरे नहीं रहेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से बिजनेस करने वालों को आधार कार्ड (Business Aadhar Card) जारी किया जाता है जिसे उद्योग आधार कहते हैं। इसके जरिए आप अपने बिजनेस के लिए 25 लाख से 10 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

क्या है Udyog Aadhaar

आधार आपके पास मौजूद सामान्य आधार कार्ड से अलग होता है। वे कंपनियां जो माइक्रो, स्मॉल या मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) की श्रेणी में आती हैं, वे उद्योग आधार के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक सर्टिफिकेट (Business loan kaise paaye) मिलता है जिसपर 12 नंबर का यूनिक नंबर होता है। आम भाषा में इसे ही उद्योग आधार कार्ड कह देते हैं।

इसे MSME रजिस्ट्रेशन भी कहा जाता है। वे कंपनियां जिनका इन्वेस्टमेंट 1 करोड़ रुपये से कम और सालाना टर्नओवर (Business aadhar card apply online) 250 करोड़ रुपये से कम होता है, वे MSME के तहत अपने कारोबार का रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

ये हैं उद्योग आधार के बेनिफिट्स

बिजनेस के लिए बिना किसी सिक्योरिटी के और बिना कुछ गिरवी रखे कम ब्याज पर बैंक (Business loan kaise paaye) से लोन ले सकते हैं।

पेटेंट रजिस्ट्रेशन कराने पर 50 फीसदी की छूट मिलती है।

ISO सर्टिफिकेट (ISO certificate) मिलता है।

डायरेक्ट टैक्स में लाभ मिलता है।

बिजली के बिल में छूट मिलती है।

सरकारी सब्सिडी (government subsidy kaise paaye) के लिए योग्य हो जाते हैं।

देशभर में जहां भी प्रदर्शनी लगती हैं, वहां स्टॉल लगाने का खर्चा सरकार की तरफ से मिलता है।

सरकारी टेंडर मिलने में आसानी होती है। (government tender kaise paaye)

बारकोड रजिस्ट्रेशन में सब्सिडी मिलती है।

रजिस्ट्रेशन के हैं 3 क्राइटेरिया

MSME में रजिस्ट्रेशन के 3 क्राइटेरिया हैं।(MSME registration process)  ये कंपनी के इन्वेस्टमेंट और टर्नओवर के अनुसार हैं। इन्वेस्टमेंट और सालाना टर्नओवर के अनुसार ही कंपनी को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज में बांटा गया है।

माइक्रो एंटरप्राइजेज: 1 करोड़ रुपये से कम का निवेश और 5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर (micro entreprises turnover)
स्मॉल एंटरप्राइजेज: 10 करोड़ रुपये से कम का निवेश और 50 करोड़ रुपये तक का टर्नओवर

मीडियम एंटरप्राइजेज: 50 करोड़ रुपये से कम का निवेश और 250 करोड़ रुपये रुपये तक का टर्नओवर (medium enterprises turnover)

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ऑफिशल वेबसाइट msme.gov.in पर जाएं।

यहां आपको नीचे की ओर Udyam Registration (Online Registration for MSME) लिखा दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको MSME / Udyam Registration Process लिखा दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे एक बॉक्स में लिखे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर और नाम लिखना होगा।

इसके बाद नीचे नीले रंग के बॉक्स में लिखे Validate & Generate OTP पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक OTP आएगा। इसके बाद वहां OTP टाइप करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आपके बिजनेस का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और 12 डिजिट का कार्ड नंबर यानी उद्योग आधार जनरेट हो जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *