BYD Atto 3 का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, रेंज देगा 468 किलोमीटर

BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी का किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है. अब ये कुल तीन वेरिएंट- डायनेमिक, प्रीमियम और सुपीरियर में खरीदी जा सकती है. बाइड अट्टो 3 के बेस वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये है. पहले इस ईवी की शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये थी. ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं. इसका नया बेस वेरिएंट छोटे बैटरी पैक और थोड़े कम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.
BYD Atto 3 के नए बेस मॉडल के साथ 49.92kWh का बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 468 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. ये ARAI की तरफ से क्लेम की गई रेंज है. वहीं इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रीमियम और सुपीरियर वेरिएंट में 60.48kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्जिंग के बाद 521 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं. Atto 3 के तीनों वेरिएंट में सिंगल पावर रियर-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
BYD Atto 3 ईवी की बैटरी और चार्जिंग
डीसी फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 50 मिनट में Atto 3 की बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं एसी चार्जर के जरिए छोटे बैटरी पैक को 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जबकि इसके बड़े बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी 7kW का होम चार्जर और 3kW का पोर्टेबल चार्जर दे रही है.
BYD Atto 3 ईवी के फीचर्स
Atto 3 के नए एंट्री लेवल वेरिएंट में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. इसमें टॉप मॉडल में मिलने वाले कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं. नए मॉडल में ADAS सूट, पावर्ड टेलगेट, एडप्टिव LED हेडलाइट्स, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग नहीं मिलेगी. हालांकि कंपनी ने नए वेरिएंट के साथ नया कॉसमॉस कलर शेड जोड़ा है.
BYD Atto 3 के टॉप वेरिएंट में 12.8 इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, TPMS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है.
भारतीय बाजार में BYD Atto 3 EV के बेस मॉडल का मुकाबला MG ZS इलेक्ट्रिक कार से है, जो 50.3kWh के बैटरी पैक और 461 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आती है. आने वाले समय में क्रेटा ईवी और Maruti eVX भी इसे टक्कर देंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *