1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित शर्मा से पंगा लेने की मिली सजा, भरी जवानी में हुआ बर्बाद!

वेस्टइडीज में अगले साल टी20 विश्व कप 2024 जून में खेले जाने की उम्मीद है. उससे पहले टीम इंडिया एक्पेरिमेंट के दौर से गुजर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटकीपर केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान मिली. इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला.

लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कैप्टेंसी में एक खिलाड़ी टीम में मौका पाने के लिए बुरी तरह से तरस गया. मानों कि हिटमैन उनसे किसी चीज की दुश्मनी निकाल रहे हो. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में…

Rohit Sharma की कैप्टेंसी में खेलने के लिए तरसा यह खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई नए चेहरों को डेब्यू करने का मौका मिला. जबकि कुछ प्लेयर का पत्ता भी कट गया. वह ड्रेसिंग रुम में बेंच गरम करते हुए नजर आए. इस लिस्ट में बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशन किशन (Ishan Kishan) का भी नाम शामिल है. साल 2023 खत्म होने को है. इस साल ईशान किशन को टी20 में सिर्फ 8 मैच ही खेलने का मौका मिला. जबकि 17 ODI खेले.

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शुभमन गिल को खूब मौके दिए गए जबकि ईशान को स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन वह मैदान पर खिलाड़ियों के पानी पिलाते हुए ही नजर आए, मानों ईशान ने 200 रन मारकर रोहित शर्मा का घमंड तोड़ दिया. जिसका बदवा वह मौका नहीं देकर निकाल रहे हो.

ईशन किशन ODI में जमा चुके है डबल सेंचुरी

पिछले साल ईशन किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जमकर इतिहास रच दिया था. ईशान 131 गेंद में 210 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के भी देखने को मिले. हालांकि इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह कारनामा 3 बार कर चुके हैं. जबकि शुभमन गिल इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *