IND vs SA दूसरे टेस्ट से पहले हुआ नई-नवेली टीम का ऐलान, बिना कोई मैच खेलने वाला बना कप्तान, 6 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहले मैच में अफ्रीका ने भारत को 32 रनों से धूल चटा दी. जबकि दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेंगी. जबकि अफ्रीका भारत का सूफड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. साउथ अफ्रीका ने नई नवेली टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें 1-2 नहीं बल्कि 6 प्लेयर्स डेब्यू कर सकते हैं.

IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले अफ्रीका ने किया नई टीम का ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद मेजबान टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. दिलचस्प बात यह कि इस सीरीज में अधिकांश नए चेहरों की मौका दिया गया. कप्तान भी अनकैप्ड खिलाड़ी को चुना गया है.

अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली कप्तानी तो 6 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

अनकैप्ड नील ब्रांड (Neil Brand) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे. बता दें कि 27 वर्षीय ब्रांड ने 51 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 39.27 की औसत से 2906 रन बनाए हैं और अपनी धीमी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन के साथ 72 विकेट चटकाए हैं.

कीगन पीटरसन और जुबैर हमजा के अलावा, डेविड बेडिंगहैम, जिन्होंने पिछले हफ्ते टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, टूरिंग पार्टी में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के लिए टेस्ट टीम खेल सकते हैं. जबकि न्यूजीलैड के खिलाफ स्क्वाड में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया गया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *