वॉट्सऐप पर आया इंस्टाग्राम का ये वाला फीचर, बस यूज करने होंगे ये स्टेप्स
वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयर फीचर की मदद से आप अपने फोन में मौजूद डेटा को अपने हिसाब से दूसरे को दिखा सकते हैं. साथ ही वॉट्सऐप पर स्क्रीन शेयर फीचर के आने से जूम कॉल और गूगल मीट पर आपकी निर्भरता खत्म होगी.
वॉट्सऐप ने सालों के लंबे इंतजार के बाद इंस्टाग्राम में आने वाला वीडियो कॉल स्क्रीन शेयर फीचर रोलआउट कर दिया है. वॉट्सऐप में इस फीचर का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था.
वीडियो कॉल स्क्रीन शेयर फीचर में आप वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को सामने वाले के साथ शेयर कर सकेंगे. वॉट्सऐप के इस फीचर के रोलआउट होने के बाद ऑफिस मीटिंग और अपनों से बात करने के तरीकों में काफी बदलाव आएगा. अगर आप भी वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयर फीचर के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर यूज करने के टिप्स
सबसे पहले अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन करें. इसके बाद डाउन ड्रॉप में जाकर मौजूद टैब पर टैप करें. अब यहां पर कैमरा स्विच ऑप्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक करने के बाद स्क्रीन शेयर फीचर आइकन आएगा, जहां आपको टैप करना है.
अब आपके सामने एक पॉप-अप आएगा, जिसमें चेतावनी होगी कि आपका फोन कास्ट हो रहा है. अब आपको स्क्रीन शेयर करने के लिए Start Now पर टैप करें. फीचर एक्टिवेट हो गया है, ये कंफर्म करने के लिए आपके सामने मैसेज आएगा, Youre sharing your screen.
अगर आपको कोई कंफ्यूजन है कि आखिर इस स्क्रीन शेयरिंग फीचर से होगा क्या तो सबसे पहले तो बता दें कि ये फीचर गूगल मीट और जूम में दिए गए स्क्रीन शेयर की तरह काम करेगा. इस फीचर की मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान जुड़े शख्स को अपने फोन में मौजूद चीज़ों को अपने हिसाब से दिखा सकेंगे.
वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर के फायदे
इस फीचर के इस्तेमाल से आपकी गूगल मीट और जूम कॉल पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. साथ ही आपको मीटिंग शुरू करने से पहले इसे शेड्यूल करने की जरूरत नहीं रहेगी. आप तुरंत वॉट्सऐप ग्रुप काल करके मीटिंग बुला सकते हैं और डेटा को अपने फोन पर मौजूद वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर की मदद से दिखा सकते हैं.