Poco F6 होगा Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन! जानें डिटेल

चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने होम मार्केट में Xiaomi Civi 4 Pro स्‍मार्टफोन को बीते दिनों लॉन्‍च किया है। यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस पहला फोन है। कहा जाता है कि कंपनी इस फोन को नए नाम के साथ बहुत जल्‍द भारत में लॉन्‍च कर सकती है। दावा है कि फोन का नाम Xiaomi 14 Civi होगा। अब नई जानकारी शाओमी के इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको (Poco) की तरफ से आई है। पोको ग्‍लोबल के एग्‍जीक्‍यूटिव डेविड लियू के पोस्‍ट में बताया गया है कि ब्रैंड का अपकमिंग फोन ‘स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3′ प्रोसेसर से लैस ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्‍च होने वाला पहला फोन होगा।

AndroidHeadlines की रिपोर्ट में इस डिवाइस से जुड़ी जानकारियां लीक की गई हैं। पोको की इस डिवाइस का नाम Poco F6 हो सकता है। रिपोर्ट में Mi कोड के हवाले से दावा किया गया है कि कथित Poco F6 में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जोकि सोनी का IMX882 सेंसर होगा।

मीडिया रिपोर्टों में पहले ही दावा किया जा चुका है कि अपकमिंग पोको फोन का कोडनेम “पीरियड” है। फोन का इंटरनल मॉडल नंबर N61 है। रिपोर्ट में यह भी दावा है कि Poco F6 में 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी दावा है कि Poco F6 को चीनी मार्केट्स में Redmi Note 13 Turbo के नाम से लाया जा सकता है। ये लॉन्‍च इस साल की पहली छमाही में ही होने की उम्‍मीद है।

दूसरी ओर, जिस Xiaomi 14 Civi को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है, उसका कोडनेम ‘चेनफेंग’ और इंटरनल मॉडल नंबर ‘N9′ बताया जाता है। फोन की इंडिया में प्राइसिंग को लेकर अभी जानकारी नहीं है। पोको और शाओमी के ये फोन्‍स भारत में लॉन्‍च होते हैं, तो मिड प्रीमियम रेंज में लाए जा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *