car discount : Tata अपनी इन 2 SUV पर दे रही है 1.25 लाख का भारी डिस्काउंट, ग्राहकों की लगी भीड़

देश में SUV गाड़ियों की डिमांड बहती जा रही है और हर महीने SUV की हज़ारो यूनिट्स बिक रही है |  अगर आप इस महीने टाटा सफारी या हैरियर एसयूवी (tata safari and tata harrier) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि कंपनी इन दोनों के MY2023 मॉडल इयर स्टॉक पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।

सफारी और हैरियर एसयूवी को खरीदने जा रहे ग्राहकों को इन दोनों पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, लेकिन यह डिस्काउंट ऑफर केवल MY2023 मॉडल पर लागू हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

टाटा सफारी पर 1.25 लाख तक की छूट (discount on tata safari) 

प्री-फेसलिफ्ट टाटा सफारी एसयूवी (MY2023 स्टॉक) इस महीने 1.25 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 75,000 रुपये की नकद छूट और टॉप-स्पेक ADAS वैरिएंट के लिए 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। वहीं, बगैर ADAS फीचर वाले वैरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

वहीं, फेसलिफ्टेड MY2023 मॉडल पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 50,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

टाटा हैरियर पर 1.25 लाख तक की छूट (discount on tata harrier)

टाटा हैरियर MY2023 प्री-फेसलिफ्ट (Tata Harrier facelift) स्टॉक पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट चल रही है, जबकि फेसलिफ्ट MY2023 मॉडल पर 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। ऑफर पर मिलने वाले बेनिफिट्स में प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्टेड दोनों मॉडलों के लिए टाटा सफारी के समान ब्रेक-अप हैं।

सफारी की तरह हैरियर ने भी रोड प्रजेंस और सेफ्टी में अपनी अलग पहचान बनाई है। सुरक्षा के मामले में इसके पास हाई स्कोर है। मार्केट में इसका मुकाबला 5-सीटर महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *