ट्रेन के बगल आ गई कार, ड्राइवर निकले ‘खतरों के खिलाड़ी’, ऐसे बनाया रास्ता कि देखकर अटक जाएंगी सांसें!
रेलवे क्रॉसिंग पर रोड पार करते वक्त लोगों को ये ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं ट्रेन तो नहीं आ रही है. हालांकि, अधिकतर क्रॉसिंग पर गेट के तौर पर लंबे पोल लगाए जाते हैं, जिससे रोड को ट्रेन आने के वक्त बंद कर दिया जाए. पर कुछ लोग बिल्कुल नहीं मानते और हड़बड़ी में फाटक क्रॉस करने की जिद पाल लेते हैं. ऐसे लोगों के साथ कई बार हादसे हो जाते हैं. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसें एक कार, रेलवे क्रॉसिंग को ऐसे वक्त पर पार करती दिख रही है, जब ट्रेन (Train car railway crossing video) आने वाली है. हालांकि, ये समझ नहीं आ रहा है कि जब फाटक बंद था, तो कार उस पोल को कैसे पार कर गई.
ट्विटर अकाउंट @Dr_MashorGulati पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल (Car railway crossing viral video) हो रहा है. इस वीडियो में एक रेलवे क्रॉसिंग नजर आ रही है जिसके दोनों ओर भीड़ है, पर कार उस फाटक को पार कर पटरी की ओर आ गई है. हैरानी की बात ये है कि दूसरी ओर से ट्रेन भी आ रही है. दोनों को देखकर लग रहा है कि कार बुरी तरह नष्ट हो जाएगी. मगर जिस तरह ट्रेन के ड्राइवर ने धीरे-धीरे ट्रेन चलाकर कार को पार किया, और कार वाला भी बिल्कुल बगल में गाड़ी को खड़ी कर के खड़ा हो गया, उसे तो देखकर यही लग रहा है कि दोनों ही खतरों के खिलाड़ी हैं.
ट्रेन और कार का सामना!
ट्रेन इतनी नजदीक से गुजर रही है कि आपको हर एक पहल लगेगा कि अब वो कार से भिड़ी या तब. अगर ट्रेन रगड़ जाती, तो कार को वो हिस्सा पूरी तरह टूट जाता. पर किसी तरह ट्रेन पूरी पार कर गई. गाड़ी का नंबर यूपी 16 है, जो उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा का आरटीओ कोड है, जबकि ट्रेन का नाम चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस है जो आनंद विहार टर्मिनल से बापुधाम मोतीहारी तक जाती है. तो दोनों वाहनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दिल्ली-एनसीआर का दृश्य है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है.
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर कोई जीवन में रुकने को क्यों नहीं तैयार होता है! एक ने कहा कि ये बेवकूफी लग रही है.