विकलांग जरूर हूं मगर कमाकर खाऊंगा…आखिर क्यों ये वीडियो देख इमोशनल हो गए लोग?

विकलांग जरूर हूं मगर कमाकर खाऊंगा…आखिर क्यों ये वीडियो देख इमोशनल हो गए लोग?

विकलांगता लोगों के लिए एक अभिशाप की तरह होती है, जिसमें अक्सर लोग अपने दैनिक जीवन से जुड़े कामों को भी ठीक से नहीं कर पाते हैं. कई लोग अपने पैरों से विकलांग होते हैं तो कइयों की हाथें ही नहीं होती हैं. आप समझ सकते हैं कि ऐसे लोगों को कितनी दिक्कतें होती होंगी. अगर किसी के पैर नहीं है तो चलने-फिरने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आपने देखा होगा कि कुछ लोग, जिनके एक पैर नहीं होते, वो सड़कों पर भीख मांगते नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस कमी के बावजूद आम लोगों की तरह मेहनत करते हैं और अपना घर चलाते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग न सिर्फ सलाम कर रहे हैं बल्कि इमोशनल भी हो गए हैं.

दरअसल, इस वीडियो में दो लोग मजदूरी करते नजर आ रहे हैं. वो गिट्टी उठाने का काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि वो विकलांग हैं. उनके एक-एक ही पैर हैं और बैसाखी के सहारे चलते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैसाखी लिए एक शख्स दूसरे के सिर पर गिट्टी से भरी टोकरी उठा देता है, जिसके बाद वो उस गिट्टी को ले जाकर मशीन के अंदर डाल देता है. इन दोनों ही मजदूरों के हौसले को सलाम है कि वो एक पैर के सहारे ही जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. उनका एक पैर भले ही न हो, लेकिन हौसला कूट-कूट कर भरा हुआ है. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है.

देखिए वीडियो

 

इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @dilsarkaria नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘भीख मांगकर खुद को मोहताज नहीं बनाऊंगा, विकलांग जरूर हूं मगर कमाकर खाऊंगा’. महज 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ यूजर्स इन दोनों ही मजदूरों को सैल्यूट कर रहे हैं तो एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘जो बेरोजगारी का बहाना करते हैं ना और चिल्लाते रहते हैं कि बेरोजगार हूं, बेरोजगार हूं, ये वीडियो उन्हें देखना चाहिए, काम करना चाहिए’.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *