Cars Under Budget: कम बजट में मिल रही है ये दमदार कारें, जानिए फीचर्स

वाहन निर्माता कंपनियों ने मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा पंच (Tata Punch) है। जो।कंपनी की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह बाजार में 6.13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में मिल रही है।

इसके अलावा दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और तीसरे नंबर पर हैचबैक सेगमेंट की मशहूर कार मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) आती है। मारुति डिजायर (Maruti WagonR) और मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) क्रमशः चौथे और पांचवे नंबर पर आती है।

इसके अलावा मारुति बलेनो छठे और स्कार्पियो सातवें नंबर पर हैं। अगर आपकी योजना भी इस महीने कोई नई कार खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आप मार्च 2024 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में जान सकते हैं।

मार्च 2024 की टॉप 10 सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार

टाटा पंच (Tata Punch) – मार्च 2024 में बिक्री- 17,547 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी- 61%

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)- मार्च 2024 में बिक्री- 16,458 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी- 17%

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)- मार्च 2024 में बिक्री- 16,368 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट- 5%

मारुति  डिजायर (Maruti Dzire)- मार्च 2024 में बिक्री- 15,894 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी- 19%

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)- मार्च 2024 में बिक्री- 15,728 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट- 10%

मारुति बलेनो (Maruti Baleno)- मार्च 2024 में बिक्री- 15,588 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट- 4%

Mahindra Scorpio- मार्च 2024 में बिक्री- 15,151 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी- 72%

मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga)- मार्च 2024 में बिक्री- 14,888 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी- 65%

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)- मार्च 2024 में बिक्री- 14,164 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट- 10%

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)- मार्च 2024 में बिक्री- 14,058 यूनिट, बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट- 5%

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *