धोनी ग्लोबल स्कूल के नाम पर मिहिर पर अहमदाबाद में भी केस

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथी क्रिकेटर सह बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर पर अहमदाबाद के वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में भी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. यह शिकायत अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड स्थित एमआर इंटरप्राइजेज की ओर से दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2020 में आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने हमसे (एमआर इंटरप्राइजेज) संपर्क किया और बताया कि महेंद्र सिंह धौनी देश के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट अकादमी शुरू करना चाहते हैं और इसे चलाने का 10 साल का अधिकार उन्हें (मिहिर) दिया गया है. इसी के तहत वह (मिहिर) गुजरात में एमएस धौनी क्रिकेट अकादमी शुरू करने की योजना बना रहे हैं. मिहिर ने बताया कि गुजरात में पांच जगहों पर ऐसी अकादमी स्थापित की जायेगी.

मिहिर की बातों के प्रोत्साहित होकर हमने (एमआर इंटरप्राइजेज) उनको (मिहिर को) 10 साल के लिए 45 लाख रुपये (60 लाख की जगह) बतौर लाइसेंस फीस का भुगतान किया. इसके अलावा धौनी द्वारा क्रिकेट अकादमी खोलने के अधिकार मिलने पर प्रतिमाह 75000 रुपये रॉयल्टी (एक लाख रुपये प्रतिमाह की जगह) का भी भुगतान किया. इसके बाद क्रिकेट अकादमी को लेकर 26 अक्तूबर 2020 को आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के साथ एग्रीमेंट हुआ. तब से अक्तूबर 2022 तक बतौर रॉयल्टी हमने (एमआर इंटरप्राइजेज) 9,25,000 रुपये का भुगतान किया. इसके अलावा ग्राउंड तैयार करने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर 1,47,00,000 रुपये अलग से खर्च किये जा चुके हैं. साथ ही इन कार्यों की देखरेख के लिए आनेवाले आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों की हॉस्पिटैलिटी, होटल और यात्रा भत्ते के रूप में 3,50,000 रुपये खर्च किये. इस तरह हमने अब तक कुल 2,11,75,000 रुपये क्रिकेट अकादमी की स्थापना और उसे चलाने के नाम पर खर्च कर दिये.

बाद में हमें (एमआर इंटरप्राइजेज) पता चला कि मिहिर दिवाकर और सौम्या दास को क्रिकेट अकादमी खोलने का दिया गया अधिकार धौनी ने 15 अगस्त 2021 को रद्द कर दिया है. इस स्थिति में मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को किसी भी तरह का वित्तीय लाभ लेने का कोई अधिकार नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *