CES 2024: स्मार्टफोन की जरूरत खत्म कर देगी यह डिवाइस, कीमत 20 हजार रुपये से भी कम

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) आज यानी 12 जनवरी को खत्म हो रहा है। इसकी शुरुआत 9 जनवरी को हुई थी। सीईएस में ट्रांसपैरेंट टीवी से लेकर कई सारे अनोखै गैजेट लॉन्च हुए। इनमें एक Rabbit R1 भी लॉन्च हुआ है जिसे एक अमेरिकी स्टार्टअप ने पेश किया है। Rabbit R1 एक पॉकेट साइज AI असिस्टेंट है जिसमें एक कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Rabbit R1 को Teenage इंजीनियरिंग की साझेदारी में तैयार किया गया है। Rabbit R1 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन की छुट्टी कर देगा और स्मार्टफोन के मुकाबले यह अधिक स्मार्ट है। Rabbit R1 का मुकाबला ह्यूमेन (Humane) के AiPin से होगा जिसे कुछ दिन पहले ही पेश किया गया है।

Rabbit R1 की कीमत

Rabbit R1 की कीमत 199 डॉलर यानी करीब 16,500 रुपये रखी दई गई है और इसे एक ही कलर ऑरेंज में उपलब्ध कराया जाएगा। Rabbit R1 की बिक्री अमेरिका में अप्रैल से शुरू होगी, लेकिन प्री-बुकिंग 31 मार्च तक की जा सकेगी। अमेरिका के बाद Rabbit R1 की बिक्री कनाडा, डेनमार्क, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, दक्षिण कोरिया, जापान, स्वीडेन और ब्रिटेन में होगी।

Rabbit R1 की स्पेसिफिकेशन

Rabbit R1 में कस्टमाइज ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसका नाम Rabbit OS है। इस ओएस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि डिवाइस में किसी एप को डाउनलोड ही नहीं करना होगा। इसमें क्लाउड आधारित सर्विसेज मिलेंगी। Rabbit R1 से आप कैब बुक कर सकेंगे, शॉपिंग कर सकेंगे, किसी को मैसेज भेज सकेंगे और म्यूजिक भी सुन सकेंगे।

Rabbit R1 में मीडियाटेक का प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। इसमें 2.88 इंच की स्क्रीन है। इस स्क्रीन का प्ले हो रहे म्यूजिक, मौसम, टाइम आदि की जानकारी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi और 4G LTE का सपोर्ट है। इसमें सिम कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इसमें 360 डिग्री रोटेटिंग कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक प्राइवेसी मोड भी है। इस छोटी-सी डिवाइस से कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। इसमें 1000mAh की बैटरी, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दी गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *