चम्पाई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता, आज लेंगे शपथ, बहुमत साबित करने को मिले 10 दिन
चम्पाई सोरेन 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे (Champai Soren to take CM oath). झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चम्पाई सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है.
इससे पहले चम्पाई सोरेन 43 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे थे. हालांकि तब खबरें आई थीं कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए न्योता नहीं दिया. इसे लेकर बयानबाजी भी हुई. लेकिन अब सीपी राधाकृष्णन ने सोरेन को शपथ ग्रहण का समय दे दिया है.
31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लंबी पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. रांची की विशेष अदालत ने 1 फरवरी को हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. उसी दौरान विधायक दल ने चम्पाई सोरेन को अपना नेता चुन लिया था.
चम्पाई सोरेन के बारे में
चम्पाई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा गांव के रहने वाले हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक चम्पाई सोरने के पिता सिमल सोरेन खेती किया करते थे. उनके चार बच्चों में चम्पाई सोरेन बड़े बेटे हैं. चम्पाई सोरेन ने 10वीं तक पढ़ाई की. इस बीच उनकी शादी हो गई.
इसी दौरान बिहार से अलग झारखंड राज्य की मांग उठ रही थी. शिबू सोरेन के साथ चम्पाई सोरेन भी झारखंड के आंदोलन में उतर गए. इस तरह चम्पाई सोरेन हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के सहयोगी रहे. जल्द ही चम्पाई सोरेन ‘झारखंड टाइगर’ के नाम से मशहूर हो गए. इसके बाद चम्पाई सोरेन सरायकेला सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए और उनका राजनीतिक करियर शुरू हुआ. बाद में वो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल हो गए.
BJP सरकार में मंत्री रहे हैं
बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा की 2 साल, 129 दिन की सरकार में चम्पाई सोरेन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और अहम मंत्रालय दिए गए थे. चम्पाई 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक मंत्री रहे. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था.
फिर हेमंत सोरेन की अगुआई में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी. इसमें चम्पाई सोरेन को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन मंत्री बनाया गया. वहीं, दूसरी बार 2019 में फिर से हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर चम्पाई सोरेन को परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया.