Chanakya Niti: चरित्रहीन महिला की होती है ये पहचान, ऐसी स्त्रियां कर देती हैं कुल का नाश

आचार्य चाणक्य की नीतियां केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनाई जाती है. इन नीतियों का अनुसरण करके लोगों ने दुनिया पर अपना दबदबा बनाया है और सिक्का भी जमाया है. आचार्य चाणक्य के द्वारा लिखी गई ये नीतियां आज भी आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितनी जब इसे लिखा गया था.

इन नीतियों का अनुसरण करने से इंसान को जीवन में सही दिशा मिलती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब चाणक्य नीति में चरित्रहीन महिलाओं के बारें में भी बताया है. जिनको जानकर आप भी चरित्रहीन महिलाओं के बारे में जान सकते हैं:

इन महिलाओं से रहे बचकर

चाणक्य नीति के अनुसार जिन महिलाओं के गर्दन छोटी होती है तो दूसरों पर निर्णय के लिए निर्भर रहती हैं. इसके अलावा जिन महिलाओं की गर्दन की लंबाई चार उंगलियों से ज्यादा होती है, वो अपने वंश का नाश कर देती हैं.

चपटी गर्दन वाली महिलाओं का स्वाभाव बहुत गुस्सैल और क्रूर होता है. इसके अलावा इन महिलाओं के गालो पर हंसते हुए डिंपल आते हैं तो उनका चरित्र अच्छा नहीं होता है. इसके अलावा जिन महिलाओं की आखें पीली और डरी-डरी हो तो ऐसे महिलाओं का स्वाभाव बहुत बुरा होता है.

जिन महिलाओं के कानों पर बहुत बाल होते है और उनका आकार असमान जैसा होता है, तो घर में क्लेश का कारण बनती है.  जिन महिलाओं के दांत बाहर निकले हुए होते हैं, उन महिलाओं के जीवन में हमेशा दुःख के बादल छाए रहते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *