Cement Saria Price: घर बनाना होगा और भी महंगा, सरिये के रेट में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए कितनी बढ़ गई कीमत

बीते कई महीनों से लगातार गिर रहे सरिया के दाम अब बढ़ने शुरू हो गए हैं। सरिया की कीमतों में 2500 रुपये प्रति टन की तेजी आ गई।

अब फैक्ट्रियों में सरिया 52 हजार 500 रुपये प्रति टन और रिटेल में 55 हजार 500 रुपये प्रति टन बिक रहा है।

क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय बाजार में तो मांग सुस्त है, लेकिन बाहरी मांग थोड़ी तेज हुई है। लोहा बाजार में सटोरिए हावी हो गए हैं और कीमतों में तेजी-मंदी ला रहे हैं। करीब तीन से चार महीने बाद सरिया की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

उद्योगपतियों का कहना है कि लौह अयस्कों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर भी सरिया की कीमतों (Sariya Price) पर पड़ा है। दूसरी ओर सीमेंट (cement price) कंपनियों द्वारा पांच अप्रैल से सीमेंट की कीमत 20 रुपये प्रति बैग बढ़ाने की तैयारी है।

अगर सीमेंट के दाम बढ़ते हैं तो रिटेल में सीमेंट 320 रुपये प्रति बैग तक पहुंच जाएगा।

यहां जानिये सीमेंट के कितने बढ़े रेट- 

वर्तमान में सीमेंट 280 से 300 रुपये प्रति बैग (cement price) है। भवन निर्माण सामग्री के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी बाजार में मांग बिल्कुल नहीं है, इसके बावजूद सीमेंट कंपनियों दाम बढ़ाने की तैयारी है। इस तेजी को बाजार किसी भी प्रकार से सपोर्ट नहीं कर रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *