एक गाने के 50 लाख चार्ज करती हैं ये कोरियोग्राफर, कमाई के मामले में कई हीरो भी हैं इनके पीछे

बॉलीवुड की फिल्में बिना गानों के अधूरी मानी जाती हैं. फिल्म में गाने और डांस के साथ पूरी स्टोरी क्रिएट की जाती है, ताकि दर्शक पूरी तरह बंधे रहें. आजकल डांस का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्मों में भी डांस का तरीका बदल गया है. यही कारण है कि कोरियोग्राफर की अहमियत भी बढ़ गई है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज के दौर में कई ऐसे कोरियोग्राफर्स हैं, जिनकी फीस काफी तगड़ी है. उनके एक इशारे पर बड़े-बड़े स्टार्स नाचते हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड का सबसे महंगा कोरियोग्राफर कौन है और उनकी फीस कितनी है.

देश के सबसे महंगे कोरियोग्राफर सरोज खान, रेमो, प्रभुदेवा या गीता नहीं बल्कि फराह खान (Farah Khan) हैं. जिनका जलवा दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. इनकी एक गाने की फीस भी काफी ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फराह खान एक गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए 50 लाख रुपए तक लेती हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फराह के आगे रेमो डिसूजा, गणेश हेगड़े और वैभवी मर्चेंट भी नहीं आ सके हैं. इन तीनों को मिला दें तब जाकर कहीं दूसरे नंबर पर आते हैं, जिनकी फीस 25-50 लाख रुपए प्रति गाना है

फराह खान एक बैकअप डांसर और कोरियोग्राफर के तौर पर इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की और बाद में फिल्म निर्माता भी बनीं. उनकी फिल्मों की बात करें तो ‘मैं हूं ना’, ‘तीस मार खान’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्में हैं. फिल्म डायरेक्शन और निर्माण करने के बाद उराह खान की नेटवर्थ काफी ज्यादा बढ़ी है.

रिपोर्ट्स की माने तो फराह खान की संपत्ति कई हीरो-हीरोइन से भी काफी ज्यादा है. डांसर, कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बनने वाली फराह खान की कुल नेटवर्थ 85 करोड़ रुपए से ज्यादा है. उनके पास लग्जरी गाड़ियां और बंगला भी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *