फाटक पर भीख मांगते बच्चों को लड़की ने दान की ऐसी चीज, बदल कर रख दी किस्मत, आज थैंक यू दीदी बोलते हैं बच्चे
दुनिया में ऐसे कुछ लोग हैं, जो समस्या का समाधान जड़ से करने में विश्वास रखते हैं. ये लोग सिर्फ दिखावे के लिए कुछ नहीं करते. बल्कि इनकी कोशिश होती है एक बड़ा बदलाव लाने की. मध्यप्रदेश के मुरैना में रहने वाली एक छात्रा भी ऐसे ही बदलाव में विश्वास रखती है. तभी तो जब कॉलेज जाने के दौरान उसके पास कुछ बच्चे कटोरा लेकर भीख मांगने आए, तो उसने पैसे देने की जगह उन्हें ऐसी चीज दान कर दी, जिसने बच्चों की जिंदगी बदल दी.
बाैद्ध बिहार कालोनी में रहने वाली रानू दण्डोतिया गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती है. एक दिन जब वो कॉलेज जा रही थी, तब रेलवे फाटक पर उसे कुछ बच्चे मुसाफिरों से पैसे मांगते नजर आए. इन बच्चों ने रानू से भी पैसे मांगे. तभी रानू के मन में ख्याल आया और उसने सोचा कि क्यों ना इन्हें कुछ ऐसा दान किया जाए, तो इनके लिए हमेशा काम आए. अब रानू इन बच्चों को रोज 2 घंटे पढ़ाती है.
हर दिन लगाती है स्कूल
रानू खुद यूपीएसी की तैयारी कर रही है. लेकिन अपने कीमती समय में से दो घंटे निकाल कर वो पिछले साल अप्रैल से इन बच्चों को पढ़ा रही है. रानू ने शुरुआत में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था. चंद बच्चों से की गई ये शुरुआत आज चालीस बच्चों तक चली गई है. हर दिन शाम को पांच स सात रानू की ये स्कूल लगती है.
खुद देती है कॉपी और पेन
अपने स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों को रानू ही कॉपी और पेन देती है. जो बच्चे कभी स्कूल नहीं गए, आज वो फर्राटे से इंग्लिश बोलते हैं. अपनी इस पहल पर रानू का कहना है कि शिक्षा का दान इन बच्चों की जिंदगी बदल रहा है. रानू खुद बीए की पढ़ाई कर रही है. साथ ही यूपीएसी की तैयारी भी करती है. रानू का सपना है कि वो एक दिन आईएएस अधिकारी बने. फ़िलहाल समाज में एक बड़ा बदलाव लाने की कोशिश में रानू की तारीफ हर तरफ हो रही है.