सिबिल स्कोर खराब है तो इसे सही करने के लिए अपनाएं ये 9 तरीके, आसानी से मिलेगा लोन
कई बार अचानक हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है। जैसे कि घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी हो गई हो, या घर बनवाना है या जमीन लेनी है। ऐसे में हम पैसों का इंतजाम ज्यादातर लोन लेकर ही करते हैं। लेकिन, यदि आपको आसानी से कर्ज चाहिए, तो इसके लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा रखना होता है।
आज के समय में देश के लाखों करोड़ों लोग खराब क्रेडिट स्कोर (credit score) यानी सिबिल स्कोर के दौर से गुजर रहे हैं. कभी—कभी अनजाने में भी लोग अपने सिबिल स्कोर खराब कर बैठते हैं. जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता. ऐसे लोग अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, लेकिन समय में पेमेंट करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. जिसके बाद उसे ठीक होने में भी काफी समय लगता है.
जानकारी के लिए बता दें कि क्रेडिट स्कोर जब थोड़ा सा भी खराब होने लगे तभी से उसे ठीक करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो जरुरत पड़ने पर आपको बैंक से क्रेडिट मिलने में परेशानी होगी या फिर मिलना ही बंद हो जाएगा.
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्रेडिट स्कोर ठीक कैसे किया जाए. इसके लिए आपको कुछ उपाय करने की जरुरत होगी. आज आपके लिए ऐसे ही कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने क्रेडिट स्कोर एवं सिबिल स्कोर को दुरुस्त कर (correct CIBIL score) सकते हैं.
ये तरीके अपनाकर कर सकते है सिबिल स्कोर बेहतर
अपनी सिबिल रिपोर्ट चेक करें
CIBIL या देश के अन्य क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी हासिल करें और किसी भी त्रुटि या विसंगति के लिए उसका सावधानीपूर्वक रिव्यू करें जो आपके स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकती है.
बिलों का करें समय पर भुगतान
बता दें कि पेमेंट हिस्ट्री आपके (Payment history) क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले प्रमुख फैक्टर्स में से एक है. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर नेगेटिव मार्क्स से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड बिल, लोन ईएमआई और यूटिलिटी बिल सहित अपने सभी बिलों का भुगतान समय पर करने का प्रयास करें.
कम करें क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो
आप अपने क्रेडिट कार्ड (credit utilization) के बैलेंस अमाउंट को अपनी क्रेडिट लिमिट के सामने कम रखें. अपनी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट के 30 फीसदी से अधिक का उपयोग न करें. उच्च क्रेडिट यूज आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकता है.