सर्दियों में बिना धोए ऐसे साफ करें जूते, सालों तक रहेंगे नए जैसे
हर किसी को साफ जूते पहनना पसंद होता है. लेकिन बढ़ती सर्दी के वजह से कई लोग कपड़ों के साथ साथ जूते भी नहीं धो पा रहे हैं क्योंकि जूतों का फैब्रिक मोटा होता है जिस वजह से ये जल्दी सूख नहीं पाते हैं. लेकिन गंदे जूते पहनकर आप अगर कहीं जाते हैं तो आपका इंप्रेशन भी खराब हो सकता है.
साफ जूते हमारे पर्सनैलिटी को और भी निखार देते हैं. लेकिन इसमें दाग धब्बे दिखने पर हमारे आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. जूतों की सफाई उतनी ही जरूरी है जितनी हमारे कपड़ों की और हमारे शरीर की. जूता साफ करना इसलिए भी जरूरी है कि धुले हुए जूतों से बदबू नहीं आती है और ये दिखने में भी अच्छे लगते हैं. जूतों को साफ रखने से ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. लेकिन इस सर्द मौसम में जूते को बार बार धोना एक मुश्किल टास्क है, इसलिए यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप जूते को बिना धोए लंबे समय तक साफ रख सकते हैं.
टूथपेस्ट से करें सफाई
दांत साफ करने वाले टूथपेस्ट से आप अपने जूते भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें. टूथपेस्ट को आप जूते पर दाग-धब्बों वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ समय तक टूथ पेस्ट को जूते पर लगा रहने दें. इसके बाद किसी टिशू पेपर या सूती कपड़े की मदद से जूता साफ कर लें.
बेकिंग सोडा और नींबू का रस लगाएं
किसी भी तरह की जमी गंदगी को साफ करने के लिए अकसर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण होते हैं. नींबू में पोटेशियम, आयरन, सोडियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. सफाई के लिए इन दोनों के मिक्सचर को बेस्ट माना जाता है. इस मिक्सचर को दाग वाली जगह पर लगाने से आप जूते को साफ कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक कटोरे में बेकिंग सोडा लें इसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिलाएं. अब इस मिश्रण को जूते पर जहां जहां दाग हो वहां लगा दें. कुछ देर बाद टूथब्रश की मदद से जूते को साफ कर लें. अब जूते को सूखने के लिए छोड़ दें, जब ये सूख जाए तो किसी सूती कपड़े से पोंछ लें.
विनेगर का करें इस्तेमाल
आप विनेगर की मदद से भी जूते को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप एक सॉफ्ट ब्रश लें और इसे अच्छे से विनेगर से भिगो लें. इसके बाद इस ब्रस से हल्के हाथों से जूते पर रगड़ें. कुछ ही देर में जूते की गंदगी साफ हो जाएगी और जूता चमकने लग जाएगा.