CM रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी को कहा बड़ा भाई, तेलंगाना के लिए चाहते हैं गुजरात मॉडल

एक तरफ जहां कांग्रेस प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला कर रही है. वहीं दूसरी तरफ उसके अपने ही नेता पीएम की तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला तेलंगाना में जहां आज पीएम मोदी पहुंचे थे और उन्होंने राज्य को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

पीएम ने इस दौरान आदिलाबाद में सभा को भी संबोधित किया.

कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. सीएम ने पीएम मोदी को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके गुजरात मॉडर की तारीफ और कहा कि तेलंगाना को भी गुजरात की तरह विकास की जरूरत है. इसके लिए रेवंत रेड्डी ने पीएम से मदद की गुहार लगाई.

गुजरात की तरह तरक्की करे तेलंगाना

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका राज्य भी गुजरात की तरह तरक्की करे. उन्होंने कहा कि अगर पीएम की मदद रहे तो हर राज्य का मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में कुछ तरक्की कर सकता है, प्रदेश के विकास को आगे बढ़ा सकता है. सीएम ने कहा कि उनकी गुजारिश है कि पीएम मोदी गुजरात की तरह तेलंगाना के विकास में मदद करें.

रेड्डी ने कहा कि वो केंद्र सरकार के खिलाफ नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने तेलंगाना राज्य के विकास में मदद के लिए पीएम मोदी का समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि वो पीएम के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने में मदद करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदराबाद और तेलंगाना देश के विकास में केंद्र की सहायता करेंगे.

साबरमती की तरह मूसी नदी के विकास में करें सहयोग’

रेवंत रेड्डी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की जो 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की सोच है वो काफी बेहतर है. उन्होंने देश की मेट्रो सिटीज का जिक्र करते हुए कहा कि देश में पांच मेट्रो शहर हैं दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद. रेड्डी ने पीएम से तेलंगाना में मेट्रो रेल की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम ने साबरमती नदी का विकास किया है वैसे ही वो राज्य में मूसी नदी का विकास करने में मदद करें.

पीएम ने तेलंगाना को दी 56,000 करोड़ की सौगात

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनों के दौरे पर तेलंगाना में हैं. पीएम ने आज राज्य को 56,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने अपनेआदिलाबाद में सभा को भी संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आज देश में विकास का उत्सव चल रहा है ऐसे में वो तेलंगाना में भी ये उत्सव मनाने हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *