प्रेगनेंसी के दौरान बालों पर कलर करना सही है या गलत जानिए क्या कहती है एक्सपर्ट की राय

प्रेगनेंसी में महिलाओं को बहुत सी बातों का ध्यान रखनसमय बालों को कलर करने के लिए अलग-अलग लोगों की अलग-अलग तरह की राय होती है। लेकिन सही दिशा निर्देश के अनुसार अगर आप प्रेगनेंसी में बालों को कलर करना चाहती है तो कर सकते हैं। फिर भी प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को बहुत ही परेशानियों से बचने के लिए कुछ सावधानियों का भी बरतना जरूरी होता है।

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अमीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बताया कि 2021 में 2000 महिलाओं पर एक रिसर्च किया गया उसमें पता चला कि प्रेगनेंसी के दौरान जिन महिलाओं ने अपने बालों पर कलर किया था। उनके बच्चे का वजन जन्म लेने के समय में कम था।

दूसरी तरफ एक्सपर्ट ने बताया कि बाजार में बहुत से ऐसे हेयर कलर आते हैं जो कि महिलाओं को ब्रांड देखकर खरीदना चाहिए। अगर आपको इन हेयर कलर में ब्रांड की गुणवत्ता और उसकी जांच का नहीं पता चलता तो उनमें मौजूद हानिकारक तत्व प्रेग्नेंसी में आकर बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जो की प्रेगनेंसी में बहुत बड़ा रिस्क का काम है। आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट क्या कहते हैं कि प्रेगनेंसी में महिलाओं को अपने बालों को कलर करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

प्रेगनेंसी में रखे बालों का खास ख्याल

प्रेगनेंसी के 12 हफ्ते के बाद में अपने बाल में डाई करना तो सही होता है। हेयर डाई की मात्रा मां के ब्लड में प्रवेश कर सकती है और बच्चे तक भी पहुंच सकती है। इसीलिए कोशिश करें कि प्रेगनेंसी के 12 हफ्ते के बाद में ही महिला कलर करें।

एक गाइडलाइन के अनुसार परमानेंट और सेमी परमानेंट हेयर कलर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते हैं। क्योंकि यह अत्यधिक विषैले केमिकल युक्त होते हैं। हेयर कलर के लिए आपको तब तक इंतजार करना होगा, जब तक कि आपके बच्चे के पूरे बॉडी पार्ट्स पेट में विकसित ना हो जाए।

बालों पर हाईलाइट करना या बालों की कुछ लट पर डायलर गाना एक सही विकल्प माना जा सकता है बालों पर इस तरह से कलर करने से रसायन आपके बालों मैं ना केवल अवशोषित होते हैं,बल्कि आपकी स्कैल्प और रक्त प्रवाह में भी नुकसान पहुंचाते हैं।

सेमी परमानेंट वेजिटेबल डाई जैसी मेहंदी बालों पर कलर करने के लिए एक सुरक्षित ऑप्शन है आप इसको अपने बालों पर ट्राई कर सकते हैं बालों को हवादार कमरे में ही कलर करना चाहिए ताकि डाई की स्मेल कम हो जाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *