आओ, दिल खोलकर रो लो’, शख्स ने दिया खास ऑफर, टिश्यू-कमरा सब मिलेगा, आधे घंटे तक बहाओ आंसू!
हर इंसान के अपने जज़्बात होते हैं. कभी वो बहुत खुश होता है और ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाता है तो वहीं कई बार कुछ ऐसा भी होता है कि इंसान बिना किसी बात के रोने लग जाता है. यूं तो कोई भी सबके सामने रोना नहीं चाहता लेकिन दिक्कत यही है कि फिर वो कहां और किसके सामने रोए? इस सवाल का जवाब देने के लिए एक शख्स बाकायदा एक पार्लर बनाया है, जहां आकर आंसू बहाया जा सकता है.
सुनने में आपको अजीब लग सकता है लेकिन यहां लोगों को रोने के लिए बुलाया जा रहा है. वैज्ञानिकों का भी कहना है कि हफ्ते में एक बार रो लेने में कोई बुराई नहीं है. ऐसे में लोगों का दिल हल्का करने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक सॉब पार्लर खोला गया है. यहां प्राइवेट क्राई रूम में जाकर इंसान अपने दिल का गुबार निकाल सकता है.
आओ, रोकर हल्का करो दिल
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एंथोनी विलोटी (Anthony Villiotti) नाम के शख्स ने साल 2023 के अंतर में सॉब पार्लर लॉन्च किया था. यहां आने के लिए सबसे पहले ज़रूरी ये है कि शख्स कोई मनोवैज्ञानिक ट्रीटमेंट नहीं ले रहा हो. हालांकि पार्लर के साइसेंस्ड थैरेपिस्ट ज़रूर यहां आने लोगों से फोन पर बात करते हैं और उनकी मानसिक समस्या से डील करने में मदद देते हैं. विलोटी का कहना है कि लोग आजकल तनाव से जूझते रहते हैं, ऐसे में उन्हें कहीं बैठकर रोने से सुकून मिलता है. ज्यादातर सॉब पार्लर में वही होग आते हैं, जो घर या ऑफिस में तनाव का शिकार होते हैं. इसके अलावा ब्रेकअप या रिलेशनशिप खराब होने की वजह से भी वे दुखी रहते हैं, तो यहां आते हैं.
यहां आकर रोने वालों की कमी नहीं …
अपनी ज़रूरत के हिसाब से लोग यहां आते हैं, किसी को 10 मिनट में ही आराम मिल जाता है, तो कुछ लोग यहां थोड़ा वक्त बिताते हैं. क्राई रूम के अंदर आरामदेह कुर्सी, आंसू के शेप वाले शीशे और तकिये हैं. यहां कई ऐसी चीज़ें रखी गई हैं कि लोग उन्हें देखकर ही रो देंगे और अपने मन का दुख निकाल देंगे. यहां 36 प्लेलिस्ट है, जहां गाने भी सुने जा सकते हैं. यहां आने वाले लोगों का कहना है कि वो आते भारी दिल के साथ हैं और उन्हें रोने के लिए यहां पूरा माहौल मिलता है. 10-15 मिनट रोने के बाद उन्हें बेहतर लगता है और वे अपने काम पर चले जाते हैं.