Airport: मस्‍कट से आए फरियाद को ताके बैठे थे युनुस-रहमान, फ्लाइट लैंडिंग के बाद वारदात को देना था अंजाम, तभी..

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के बाहर टहलते हुए इन दोनों युवकों को अब लंबा वक्‍त हो गया था. ये दोनों कभी आपस में गुफ्तगू कर फिर अलग-अलग दिशाओं में चले जाते, कभी फ्लाइट डिस्‍प्‍ले बोर्ड को निहारते, फिर मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगते. इन दोनों युवकों को लग रहा था कि टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ के बीच उन दोनों पर किसी का ध्‍यान नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं था, कोई था जो लंबे समय से इन दोनों पर पैनी निगाह रखे हुए था.

दरअसल, एराइवल टर्मिनल के बाहर तैनात सीआईएसएफ इंटेलिजेंस के प्रोफाइलर्स की नजर नकेवल इन दोनों पर पड़ चुकी थी, बल्कि दोनों की हरकतों को देखकर शक भी गहरा गया था. सिक्‍योरिटी कंट्रोल रूम में मौजूद सीआईएसएफ के अधिकारी लगातार दोनों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगाह बनाए हुए थे. वहीं सादे कपड़ों में सीआईएसएफ के जवानों ने भी थोड़ी दूरी पर पोजीशन ले ली थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे ओमान एयर की फ्लाइट WY 245 के लैंड होते ही दोनों ने एरावइलव फोरकोर्ट में पोजीशन ले ली.

हिरासत में लिए गए तीनों आरोपीवरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, कुछ देर के इंतजार के बाद दोनों की निगाह टर्मिनल के बाहर निकल रहे एक शख्‍स पर टिक गई. दोनों ने एक दूसरे को देखा और फिर टर्मिनल से बाहर आए शख्‍स का पीछा करने लगे. तभी टर्मिनल से बाहर निकला शख्‍स एमएलसीपी पार्किंग के पास वाले वाशरूम के भीतर चला गया. ये दोनों संदिग्‍ध युवक भी उस व्‍यक्ति के पीछे-पीछे वॉशरूम के अंदर चले गए. थोड़े इंतजार के बाद तीनों अलग-अलग बाथरूम से निकले. इनके चेहरे देखकर यह अंदाजा हो गया था कि तीनों आपस में मिले हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *