सांप दौड़ाए तो क्या S पैटर्न में भागना चाहिए? बचने का ये तरीका क‍ितना कारगर

सांप धरती पर सबसे व‍िषैले जीवों में से एक हैं. इनसे आमना-सामना हो जाए तो अच्‍छे-अच्‍छों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में लोग इनसे दूर ही रहने की सलाह देते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार दावे क‍िए जाते हैं क‍ि अगर सांप दौड़ाए तो सीधे नहीं भागना चाह‍िए, बल्‍क‍ि S पैटर्न में भागना चाहिए.

ऐसे करने से सांप से दूरी बन जाएगी और उसे घूमने में ज्‍यादा वक्‍त लगेगा. जिससे जान बचाना आसान होगा. लेकिन इस दावे की हकीकत क्‍या है? एक स्‍नेक एक्‍सपर्ट ने इसका जवाब दिया है.

बीते 5 साल से सांपों पर रिसर्च कर रहे कीथ टेलर ने कहा, सबसे पहली बात क‍ि सांप आपको डसने नहीं जा रहा. जब तक आप उसे तंग नहीं करेंगे, वह बिल्‍कुल भी आप पर हमला नहीं करेगा. वे हमेशा बचने का रास्‍ता तलाशते रहते हैं. यहां तक क‍ि किसी इंसान से भी उनका मुकाबला हो जाए तो वो बचकर भागना ही चाहते हैं. इसल‍िए अगर आपका आमना-सामना क‍िसी सांप से हो जाए, तो बेहतर है क‍ि उससे दूरी बनाने की कोश‍िश करें, वह खुद चला जाएगा. क्‍योंक‍ि कोई भी सांप आक्रामक नहीं होता. वह कभी नहीं चाहता क‍ि उसका आमना सामना क‍िसी व‍िशाल चीज से हो. इसल‍िए वह हमेशा दूरी बनाकर रखना चाहता है.

S पैटर्न में दौड़ना सिर्फ एक गलतफहमी
एक्‍सपर्ट के मुताबिक, सांप से बचने के ल‍िए S पैटर्न में दौड़ना सिर्फ एक गलतफहमी है. सांप तेजी से दिशा बदलने में सक्षम होते हैं और आसानी से S पैटर्न वाले रास्‍ते पर भाग सकते हैं. सांप से अगर बचना है तो सबसे अच्‍छा तरीका है क‍ि शांति से रहें और धीरे-धीरे उससे दूर जाने की कोश‍िश करें. उसे उत्‍तेज‍ित करने वाली कोई भी हरकत न करें. भागने से वह चौंक सकता है और अटैक कर सकता है. सांप डस ले तो तुरंत डॉक्‍टरी सहायता लें.

सांपों को बहुत कुछ साफ दिखाई नहीं देता
कीथ के मुताबिक, कोबरा-करैत जैसे सांपों को बहुत कुछ साफ दिखाई नहीं देता. इसल‍िए अगर कोई चीज उनके करीब जाती है, तो वे पीछे झुक जाते हैं. इन्‍हें पीछे झुकते हुए देखकर कई लोगों को लगता है क‍ि ये हमला करने वाले हैं, जबक‍ि ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है. अगर आप स्थिर रहते हैं, तो ये सांप आपको देखेंगे भी नहीं और चुपके से निकल जाएंगे. लेकिन अगर आपने कोई हरकत की तो उन्‍हें महसूस हो जाएगा क‍ि आप उन पर हमला करने वाले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *