कांग्रेस ने प्रोफेशनल के लिए खोले दरवाजे, पवन खेड़ा बोले- राजनीति को सिर्फ नेताओं के हाथ में नहीं छोड़ा जा सकता
कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. हाल में पांच राज्यों में से तीन राज्यों में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस पार्टी खुद को खड़ा करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी की ओर से तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल लोगों को पार्टी से जोड़ रही है.
ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा है, हम अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के लिए फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर रहे हैं. इसके लिए हम देश के विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को शामिल करने के लिए एक जोरदार अभियान की शुरुआत करेंगे. यह न केवल भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के लिए लोगों को आकर्षित करेगा, बल्कि विभिन्न व्यवसायों में प्रतिनिधित्व के दायरे का भी विस्तार करेगा.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के संकटमोचक बने शरद पवार, TMC और AAP का नहीं बनने देंगे दबाव
उन्होंने कहा, हमने बिजनेस, आर्ट, स्पोर्ट, कल्चर, गिग इकोनॉमी, लॉयर्स, डॉक्टर्स, CA और अन्य पेशेवर लोगों के लिए एक नया सिस्टम बनाया है. जो लोग इच्छुक हैं वो इसके डिजिटल वॉलंटियर भी बन सकते हैं. मैं, सुप्रिया और पवन खेरा भी इसी का एग्जांपल हैं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी एक अधिकारी ही थे. ये सब प्रोफेशनल लोगों के पॉलिटिक्स में आने के एग्जांपल हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के लोग आकर AIPC ज्वाइन कर रहे हैं.
पवन खेड़ा बोले- राजनीति गंभीर विषय
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राजनीति को बहुत गंभीर विषय बताते हुए कहा है कि सिर्फ नेताओं के हाथ में इसे नहीं छोड़ा जा सकता है. प्रोफेशनल कांग्रेस को लेकर हमारी यही सोच रही है. AIPC नए लोगों को आकर्षित कर रही है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि देश में परिवर्तन के लिए राजनीति से ज्यादा सशक्त माध्यम दूसरा कोई भी नहीं हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर लग रहा है कि सिर्फ मोहब्बत ही नफरत का एक जवाब है तो आप प्रोफेशनल कांग्रेस का हिस्सा बनकर अपनी भूमिका निभा सकते हैं.