Fake News, DeepFakes पर लगाम! व्हाट्सऐप पर मिलेगी फैक्ट-चेकिंग हेल्पलाइन, सीधे होगी रिपोर्ट, Meta का बड़ा ऐलान
WhatsApp Fact-Checking Helpline: व्हाट्सऐप को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। मेटा के मालिकाना हक वाले इस सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की सबसे बड़ी चिंता भ्रामक और गलत जानकारी को रोकना है।
और टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही व्हाट्सऐप पर अब डीपफेक्स (Deepfakes) और AI-जेनरेटेड गलत सूचना को फैलने से बचाना है। व्हाट्सऐप में पिछले कुछ महीनों के दौरान कई सारे नए सिक्यॉरिटी और सेफ्टी फीचर्स आए हैं। लेकिन अब पेरेंट कंपनी Meta और Misinformation Combat Alliance (MCA) ने सोमवार (19 फरवरी 2024) को एक हेल्पलाइन लॉन्च करने का ऐलान किया है।
मेटा और मिसइन्फोर्मेशन कॉम्बैट अलायंस ने बताया कि व्हाट्सऐप पर डीपफेक्स और एआई-जेनरेटेड भ्रामक सूचना को रोकने के लिए एक अलग फैक्ट-चेकिंग हेल्पलाइन जल्द लॉन्च की जाएगी।
इस हेल्पलाइन को आम लोगों के लिए अगले महीने यानी मार्च 2024 से आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। और इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जेनरेट होने वाली इमेज की पहचान की जा सकेगी।