Coronavirus Case: यूपी में कोविड पॉजिटिव मरीजों का कहां हो रहा है ट्रीटमेंट और क्या है हाल? ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

Coronavirus Case: यूपी में कोविड पॉजिटिव मरीजों का कहां हो रहा है ट्रीटमेंट और क्या है हाल? ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में बढ़ते जा रहे हैं. बीते दो दिनों के दौरान नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. देश में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए. इस बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बयान दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ‘कृप्या पैनिक नहीं बनाएं, कहीं कोविड अभी नहीं आया है. एक-दो केस सामने आए हैं वो लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं. उनको केवल शर्दी जुखाम जैसा है, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि जनता को बताएं कि केवल सतर्क रहें और जरा भी चिंता कि आवश्यकता नहीं है. ये कोविड खतरना नहीं है, ये परेशान करने वाला कोविड नहीं है. ये कोई बहुत चिंताजनक बात नहीं है.’

दो और मरीज मिले कोविड पॉजिटिव
वहीं नोएडा सेक्टर-36 में रहने वाला एक व्यक्ति गुरुवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. नेपाल से लौटे इस व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उस व्यक्ति को होम आइसोलेशन की गाइडलाइन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है. ये व्यक्ति गुरुग्राम के एमएनसी में काम करता था, जो बीते दिनों नेपाल से लौटा था.

गुरुवार को नोएडा जिला अस्पताल में 30 से अधिक संदिग्धों की जांच की गई है. ज्यादातर जांच में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीज शामिल रहे. लखनऊ में भी एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये महिला आलमबाग के श्रंगार नगर इलाके की रहने वाली है. तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर महिला का कोविड टेस्ट किया गया था. गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके पहले बुधवार को गाजियाबाद में एक बीजेपी पार्षद की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. इस पार्षद को होम आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *