देश का पहला अरबपति जिसकी खदान उगलती थी हीरा, यहीं से निकला कोहिनूर; क्यों भारत से लड़ गया था
हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान को भारत का पहला अरबपति कहा जाता है. निजाम न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे. 1940 के दशक में उनकी कुल संपत्ति 17.5 लाख करोड़ रुपए आंकी गई थी. ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के मुताबिक निजाम के पास 20 लाख पाउंड से ज्यादा तो नगदी थी.
हर साल 9 करोड़ पाउंड की कमाई
निजाम मीर उस्मान अली खान (Mir Osman Ali Khan) की कमाई का सबसे बड़ा जरिया गोलकुंडा खदान थी, जिसके वे मालिक थे. उस जमाने में गोलकुंडा खदान अकेले दुनिया की 30 फीसदी से ज्यादा डायमंड सप्लाई किया करता था. तब सिर्फ दो बड़ी खदानें हुआ करते थीं. एक दक्षिण अफ्रीका की और एक गोलकुंडा की. इतिहासकारों के मुताबिक गोलकुंडा खदान की बदौलत निजाम की दौलत में बेशुमार इजाफा हुआ. निजाम की हर साल 9 करोड़ पाउंड से ज्यादा की आमदनी थी.
निजाम की खदान से निकला ‘कोहिनूर’
गोलकुंडा खदान (Golconda Mines) से निकलने वाले हीरे अपनी चमक के लिए मशहूर थे और इसी वजह से इनकी कीमत भी दूसरे देशों में मिलने वाले हीरे से कहीं ज्यादा हुआ करती थी. मशहूर कोहिनूर हीरा गोलकुंडा की खदान से ही निकला, जिसे अब तक का सबसे बड़ा ज्ञात हीरा कहा जाता है. इसके अलावा पिंक कलर का ‘दरिया-ए-नूर’, नींबू के आकार का ‘जैकब’ हीरा जिसे निजाम पेपरवेट की तरह यूज करते थे, होप डायमंड भी गोलकुंडा की खदान से निकला है.
गोलकुंडा की खदान (Golconda Diamonds) बेशकीमती हीरे उगलती थी. दुनिया के चार सबसे बड़े गुलाबी डायमंड इसी खदान से निकले हैं. कुछ साल पहले अमेरिका में 212 करोड़ रुपए में नीलाम होने वाले गुलाबी रंग का ‘प्रिंस डायमंड’ भी गोलकुंडा की खदान (Golconda Mines) से ही निकला था. यह हीरा भी कभी हैदराबाद निजाम की शान बढ़ा चुका था. फिर बड़ौदा की महारानी सीता देवी के पास पहुंचा और उसके बाद अलग-अलग हाथों से होते हुए अमेरिका पहुंच गया. 1960 के बाद इस हीरे को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था.
इतिहासकार डॉमिनिक लापियर और लैरी कॉलिन्स के मुताबिक निजाम मीर उस्मान अली की अमीरी का आलम यह था कि उनके महल में हीरे, जवाहरात और सोना कोयले के टुकड़े की तरफ बिखरे रहते थे. भारत के बंटवारे के बाद जब देसी रियासतों का विलय हुआ तो हैदराबाद रियासत भी भारत में मिल गया और इसके साथ ही गोलकुंडा की खदान सरकार के पास आ गई.