Credit Card New Rule: क्रेडिट कार्ड को लेकर आरबीआई ने जारी किया नया नियम, जानें

देश की सबसे बड़ी बैंक RBI ने हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में क्रेडिट कार्ड का बाकी 2 लाख करोड़ के आंकडों को पार कर दिया गया था। ये अप्रैल 2022 से करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।

बहराल खर्च में इस प्रकार की बढ़ोतरी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने में विश्वास दिखाती है। लेकिन इसके साथ में क्रेडिट कार्ड के विवेकपूर्ण इस्तेमाल पर भी ये चर्चा होनी चााहिए। क्यों कि यदि बिना सोचे समझे क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाता है तो इससे काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

आपको बता दें लोगों के द्वारा क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च करने का एक मुख्य कारण ये हैं कि उनको 50 दिनों तक की ब्याज फ्री क्रेडिट का समय मिलता है और असल में पेमेंट करने के बाद तारीख के लिए स्थगित कर दिाय जाता है।

बहराल इस्तेमाल करने वालों को ये समझना चाहिए कि गैर जिम्मेदाराना इस्तेमाल और रिपेमेंट तेजी से कर्ज का कारण बन सकता है। क्यों कि क्रेडिट कार्ड पर भारी शुल्क और देर से पेमेंट जुर्माना लगता है।

यहां पर ये ध्यान देना काफी जरुरी बाक है कि नियत तारीख तक कम से कम देय रकम का पेमेंट करके आप देर से पेमेंट शुल्क से बच सकते हैं। काफी सारे कार्डधारक ये सोचते हैं कि देय मिनिमम रकम का पेमेंट करना पर्याप्त है।

बहराल जब आप कुल देय राशि से कम रकम का पेमेंट करते हैं तो शेष रकम पर शुल्क लगना स्टार्ट हो जाएगा, जो कि 20 फीसदी से 44 फीसदी सालाना तक हो सकता है। ये कार्ड पर डिपेंट करता है।

इसके अलावा जब आपके क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट न किया गया बाकी होता है l तो नए लेनदेन ब्याज मुक्त के लिए एलिजिल नहीं हैं। इसका अर्थ है कि ये आपके द्वारा की जाने वाली सभी नई खरीदारी पर पहले दिन से ही अधिक फाइनेंस चार्ज लगेगा।

इन टिप्स का करें पालन

बता दें सिर्फ उतना ही खर्च करें जितना की सही तारीख तक चुका सकें।

इसमें सिर्फ मिनिमम रकम का पेमेंट न करें। यानि कि अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बाकी हमेंशा से नियत तारीख पर उससे पहले दे दें।

अगर आपने पहले से ही अपने क्रेडिट कार्ड बिल के पेमेंट में पीछे चल रहे हैं तो इसको EMI में परिवर्तित करने पर विचार करें और कुछ महीनों में पेमेंट करें।

नकद निकासी के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें क्यों कि ये ब्याज मुक्त अवधि के लिए पात्र नहीं है।

अपने लिए पेश संपूर्ण क्रेडिट सीमा खत्म करने की आदत न बनाएं क्यों कि ये आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव डालता हैं जिससे कि आने वाले समय में क्रेडिट पाना कठिन हो जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *