Cyber Dost: स्मार्टफोन में हो रहीं अजीब-अजीब चीजें हो सकता है वायरस, इस तरीके से करें निपटारा

कभी-कभी ऐसा होता है कि फोन में कुछ चीजें अपने आप खुलने लगती हैं. जैसे कि कोई ऐप खुद ही ओपन हो जाएगा या फिर किसी ऐप की स्क्रीन खुद ही हट जाएगी. या अचानक से फोन बंद हो जाएगा. और ऐसा एक बार नहीं बार-बार होगा. अगर आपके स्मार्टफोन में इस तरह की दिक्कत हो रही है ये न समझें कि आपका फोन खराब हो रहा है बल्कि में इसमें वायरस हो सकता है.

अब बात आती है कि आपके स्मार्टफोन में वायरस आ गया तो ये दिक्कत किस तरीके से ठीक की जा सकती है. इसके लिए आपको आगे बताए स्टेप्स को फॉलो करना है.

फोन से कैसे डिलीट करें वायरस

Cyber Dost के सोशल मीडिया हैंडल पर फोन में आए वायरस से निपटने के तरीके बताए गए हैं. जानिए इनके बारे में…

डेटा डिलीट करें

स्मार्टफोन से वायरस हटाने के लिए आपको सबसे कैशे और डाउनलोड डेटा को डिलीट करना होगा. इसके बाद फोन को सेफ मोड में रीस्टार्ट करें. फोन पर मौजूद उन ऐप्स को पहचानने की कोशिश करें, जो खतरनाक हो सकते हैं और जिनमें वायरस होने का खतरा है. वायरस अटैक से बचने के लिए फोन में Google Play Protect एक्टिवेट करें.

एंटी-वायरस ऐप का इस्तेमाल करें

Google Play Store या Apple App Store से एक भरोसेमंद एंटी-वायरस ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें. इसके बाद वायरस का पता लगाने और उसे हटाने के लिए ऐप को स्कैन करें.

संदिग्ध ऐप्स को हटा दें

उन ऐप्स को खोजें जिन्हें आपने हाल ही में डाउनलोड किया है और उनमें से किसी भी संदिग्ध ऐप को हटा दें. ऐप्स को केवल ट्रस्टेड सोर्स से डाउनलोड करें.

फैक्टरी रीसेट करें

अगर वायरस को हटाना मुमकिन नहीं है, तो आखिरी ट्रायल के तौर पर अपने फोन को फैक्टरी रीसेट करें. ध्यान रखें कि फैक्टरी रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा, इसलिए पहले डेटा का बैकअप लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *