राजस्थान के जयपुर में कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

राजस्थान के जयपुर में कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

राजस्थान के दौसा जिले में 6 महीने के बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिससे जिले वासियों में दहशत का माहौल है. वहीं, दौसा के 48 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जयपुर में उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर को मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि शख्स की 4 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे दौसा जिला चिकित्सालय में दिखाया था, लेकिन मरीज को सांस लेने में अधिक दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने मरीज को जयपुर टीबी सेंटर में 5 दिसंबर को भर्ती करा दिया. उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर 14 दिसंबर को डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी, लेकिन इसके बाद फिर से 18 दिसंबर की रात उसे तकलीफ होने पर 19 दिसंबर को टीबी सेंटर जयपुर में भर्ती कराया गया.

दोबारा भर्ती कराने पर निकला कॉविड पॉजिटिव : जब व्यक्ति को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जांच में वह कोविड पॉजिटिव निकला. मरीज की गुरुवार दोपहर को इलाज के दौरान जयपुर अस्पताल में मौत हो गई. जब इस मामले की जानकारी दौसा सीएमएचओ को मिली तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया का कहना है कि मृतक को दोनों वैक्सीन लगी हुई थी. फिलहाल कॉविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी को कॉविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दौसा जिले में 6 माह पहले 23 जून को लवाण ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव केस मिला था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *