रक्षा मंत्रालय ने दिया 1070 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शिपिंग कंपनी के शेयर बने रॉकेट
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2475 रुपये पर पहुंच गए हैं। शिपिंग कंपनी के शेयरों में यह तेजी डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। रक्षा मंत्रालय ने मझगांव डॉक (Mazagon Dock) के साथ 1070.47 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रक्षा मंत्रालय कंपनी से इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 14 एडवांस्ड फास्ट पट्रोल वेसेल्स खरीदेगा।
3 साल में शेयरों में 1000% से ज्यादा की तेजी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले 3 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 29 जनवरी 2021 को 210.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 जनवरी 2024 को 2475 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में मझगांव डॉक के शेयरों में 1030 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक साल में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 225 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 738.35 रुपये से बढ़कर 2475 रुपये पर पहुंच गए हैं। मझगांव डॉक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2490 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 612.80 रुपये है।
63 महीनों के भीतर फास्ट पट्रोल वेसेल्स की डिलीवरी करेगी कंपनी
फास्ट पट्रोल वेसेल्स (FPV) की मैन्युफैक्चरिंग मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स करेगी। 63 महीनों के भीतर इन फास्ट पट्रोल वेसेल्स की डिलीवरी की जानी है। ये वेसेल्स मल्टीपर्पज ड्रोन्स, बिना वायर के कंट्रोल होने वाले रिमोट वाटर रेस्क्यू क्रॉफ्ट लाइफबॉय और अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैपबिलिटी से लैस होंगे। फास्ट पट्रोल वेसेल्स फिशरीज प्रोटेक्शन एंड मॉनिटरिंग, कंट्रोल एंड सर्वेलंस, गहरे पानी में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाएंगी। पिछले साल दिसंबर में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने रक्षा मंत्रालय के साथ 6000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया था। यह कॉन्ट्रैक्ट 6 नेक्स्ट जेनरेशन पट्रोल वेसेल्स के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी के लिए था।