Delhi Metro : दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के दो नए कॉरिडोर बनने की मिली मंजूरी

राजधानी दिल्ली में मेट्रो के दो और नए कॉरिडोर बनेंगे। दिल्ली मेट्रो के दो नए रूट की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज- 4 के दो नए कॉरिडोर को मंजूरी दे दी। मेट्रो के दो नए कॉरिडोर बन जाने के बाद राजधानी में मेट्रो कनेक्टिविटी में और सुधार होगा।जिन दो कॉरिडोर की मंजूरी मिली है उसमें पहला है इंद्रलोक- इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर और दूसरा है लाजपतनगर से साकेत जी ब्लॉक तक। दोनों कॉरिडोर की लंबाई मिलाकर करीब 20 किलोमीटर होगी। मेट्रो के इंद्रलोक-इद्रप्रस्थ कॉरिडोर में कितने स्टेशन होंगे साथ ही इस रूट पर कितने इंटरचेंज स्टेशन होंगे।

इंद्रलोक – इंद्रप्रस्थ ( कॉरिडोर की लंबाई -12.377 कि.मी)-

इंद्रलोक – इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा। ग्रीन लाइन के एक्सटेंशन के साथ ही इस रूट पर रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा होगी। इस रूट के विस्तार के साथ ही यात्रियों को इंटरचेंज स्टेशनों के और भी अधिक विकल्प मिल जाएंगे।

इंद्रलोक – इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर में 11.349 किमी अंडरग्राउंड लाइन होगी और 1.028 किमी एलिवेटेड लाइन होगी, जिसमें 10 स्टेशन शामिल हैं।

इंद्रलोक – इंद्रप्रस्थ लाइन हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। अब वहां से आने वाले यात्री सीधे इंद्रप्रस्थ और मध्य व पूर्वी दिल्ली के अन्य इलाकों तक जाने के लिए ग्रीन लाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

विशेषता-

इंद्रलोक – इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर

कुल लंबाई 12.377 कि.मी

लाइन का प्रकार ग्रीन लाइन का विस्तार

भूमिगत लाइन 11.349 कि.मी

एलिवेटेड लाइन 1.028 कि.मी

कुल स्टेशन 10

इंटरचेंज स्टेशन 7

प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ

कनेक्टिविटी रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन

लाभ बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी, मध्य और पूर्वी दिल्ली के इलाकों तक आसान पहुंच

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ मेट्रो कॉरिडोर के अलावा लाजपत नगर – साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर की भी मंजूरी मिली है। यह कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा और इसमें आठ स्टेशन होंगे।

इन कॉरिडोर पर आठ नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे – इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक। ये स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी मौजूदा लाइनों के बीच इंटरकनेक्टिविटी को काफी बढ़ा देंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *