हरियाणा के नूह में दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, बदमाश घायल
बदमाश का नाम शाकिर बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. शाकिर पर दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोप है. इसके साथ ही बदमाश डेढ़ दर्जन से ज़्यादा संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा (Haryana) के नूह में दिल्ली और नूह पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में शाकिर बुरी तरह घायल हो गया है. जानकारी है कि शाकिर अब तक 4 बार मुठभेड़ों के दौरान पुलिस पर गोलीबारी कर चुका है. दिल्ली में शाकिर 2 केसों में घोषित अपराधी है. साथ ही शाकिर के ख़िलाफ़ अपने ही इलाके, नूह के पूर्व विधायक शाहिदा खां, के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी करने और डकैती डालने पर मुकदमा चल रहा है.
पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) और नूह पुलिस (Nuh Police) ने जॉइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ़्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया
– असद एनकाउंटर के 5 झोल, जो पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़ा कर रहे!
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे छानबीन की जा रही है.
एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में लगी थी गोली
पिछले साल भी पुलिस की नूह हिंसा के दो आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी थी. ये एनकाउंटर नूह से 16 किलोमीटर दूर तावडू इलाके में हुआ था. हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि नूह हिंसा में शामिल रहे राजस्थान के दो लोग तावडू जा रहे हैं. जब पुलिस ने उन्हें तावडू में रोका तो उन्होंने गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने भी आरोपियों पर गोलियां चलाईं. एक आरोपी सैकुल के पैर में गोली लगी और पुलिस ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.