Delhi Rainfall Update: अगले 24 घंटे इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में बारिश से मौसम (Weather Report Today) का मिजाज बदल गया है. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने फरवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. दिल्ली-NCR में बारिश रुक-रुककर जारी है.

हालांकि, बारिश से कोहरा हट गया है, लेकिन ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है. दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है.

हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

वहीं IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में जनवरी में केवल 3.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1901 के बाद दूसरी बार सबसे कम रही. हालांकि, फरवरी में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

IMD के मुताबिक, पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश सामान्य से अधिक होने का पूर्वानुमान है.

इसके अलावा दक्षिण में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. इसका मतलब है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.

कितना हो जाएगा तापमान?

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम, पश्चिम मध्य, उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में फरवरी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया है.

यानी फरवरी में तापमान सामान्य अधिक रहेगा और गर्मी तंग करने लग सकती है.

कश्मीर टू हिमाचल हो रही बर्फबारी

वहीं, कश्मीर टू हिमाचल भारी बर्फबारी का दौर जारी है. इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है.

बर्फबारी के बाद पहाड़ चांदी से चमकते नजर आ रहे हैं. ये नजारा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का है. जहां पर सड़कों पर हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. सड़कों के किनारे जो गाड़ियां खड़ी हैं. उन्हें भी बर्फ अपनी आगोश में लेती नजर आ रही है.

सैलानियों के चेहरे पर आई खुशी

वहीं, बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. जम्मू-कश्मीर के फेमस स्पॉट नाथा टॉप में ताजा बर्फबारी के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग एन्जॉय करते नजर आए.

कांगड़ा, मनाली, कुफरी और शिमला की पहाड़ियों में बर्फबारी के बाद सबकुछ सफेद हो गया है. मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी से यहां पहुंचे, पर्यटकों में खुशी की लहर है.

अगले 24 घंटे बर्फबारी का अलर्ट

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुफरी में बर्फबारी से नजारा मनमोहक हो गया है. बर्फबारी में पर्यटक खूब मौज-मस्ती करते नजर आए हैं.

इसके अलावा, उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी में बर्फबारी जारी है. गंगोत्री धाम में बर्फबारी से पूरा नजारा बदला दिखाई दे रहा है. गंगा मंदिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है.

वहीं, अन्य इलाकों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *