दिल्ली से 5 लाख का इनामी आतंकी गिरफ्तार, कई आतंकी घटनाओं में था शामिल, भाई ने घर पर लहराया था तिरंगा
केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर से आतंक के खात्मे को लेकर लगातार एक्शन ले रही है। इस बीच अब सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू को दिल्ली में गिरफ्तार किया है।
आतंकी मट्टू पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वह जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार किया है। मट्टू हिजबुल का कमांडर भी है और वह ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी जा चुका है। जावेद अहमद मट्टू जम्मू कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है। हाल ही में उसके भाई ने घर पर तिरंगा लहराया था, जो काफी वायरल हुआ था। जावेद अहमद मट्टू कई सालों से फरार था और अंडरग्राउंड था।
गिरफ्तार आतंकी मट्टू हिजबुल का आखिरी आतंकी है और यह खूंखार आतंकियों का कमांडर भी है। इसके पास से पिस्टल, मैगजीन और चोरी की गाड़ी भी बरामद हुई है। मट्टू पांच पुलिस वालों की हत्या में भी शामिल रहा है और पाकिस्तान में बैठे इसके साथी इसे हमले को लेकर निर्देश देते हैं। बता दें कि मट्टू के भाई रईस मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने अपने घर पर तिरंगा फहराया था और यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
रईस मट्टू ने कहा था कि हम सब भारतीय हैं और हिंदुस्तान हमारा है और हम सब हिंदुस्तानी है। साथ ही उसने अपने भाई की गलतियों की ओर भी इशारा किया था। उसने कहा था कि मेरे भाई ने गलत रास्ता चुना इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपने देश से नफरत करते हैं। उसने कहा था कि वह देशभक्ति और प्यार के साथ तिरंगा फहरा रहा है।
इसके अलावा रईस मट्टू ने अपने भाई की करतूत पर निराशा जताते हुए कहा था कि उसने विनाश का रास्ता चुना और वह उसकी सजा भुगत रहा है। रईस मट्टू ने घाटी के युवाओं से शांति की अपील भी की थी। उसने कहा था की घाटी के युवा ऐसी गलती ना करें जो उसके भाई ने की है। उसने यह भी कहा था कि पाकिस्तान की नापाक रणनीति को अब सभी समझ गए हैं और वह उनका बहिष्कार कर रहे हैं।